समाचार

Guwahati to Chennai Amrit Bharat Train: असम को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात! जानें रूट, टिकट प्राइस समेत अन्य डिटेल्स

Indian Railways, Ministry of Railways, Amrit Bharat Express, Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने असम के लोगों को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) की सौगात दी है। गुवाहाटी से दिल्ली के बाद अब गुवाहाटी से चेन्नई के लिए भी यह ट्रेन चलेगी। यह नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के तहत संचालित होगी और इसका मकसद कम आय और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती और आरामदायक सफर देना है।

ये भी पढ़ें:- Today Weather: सावधान! बदल रहा मौसम का मिजाज, 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, मौसम विभाग की चेतावनी

Guwahati to Chennai Amrit Bharat Train: क्या है खास?

गुवाहाटी से चेन्नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी से चेन्नई के बीच चलेगी और खड़गपुर जंक्शन के रास्ते से होकर गुजरेगी। इसकी कुल दूरी 2674 किमी है। वहीं यात्रा में लगभग 36 घंटे का समय लगेगा। इस ट्रेन में 22 कोच की रेक फॉर्मेशन, जिसमें ज्यादातर स्लीपर क्लास के डिब्बे होंगे, शामिल होंगे। वहीं इसके टिकट किराया करीब 900 रुपये होगा, यानी सस्ते में लंबी दूरी का आरामदायक सफर। साथ ही बता दें कि यह एक सीधी ट्रेन सेवा है। बता दें कि अभी तक गुवाहाटी से चेन्नई के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं थी, लेकिन अब इस नई ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- भूकंप के झटकों ने नींद में दहला दिया! आधी रात के बाद असम से लेकर दिल्ली-NCR तक कांपे

किन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन?

गुवाहाटी से चेन्नई के सफर के दौरान ट्रेन कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें शामिल हैं –

  • असम और पूर्वोत्तर के स्टेशन: न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी
  • पश्चिम बंगाल के स्टेशन: किशनगंज, मालदा टाउन, रामपुर हाट, बर्द्धमान जंक्शन, डानकुनी
  • ओडिशा के स्टेशन: भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर
  • आंध्र प्रदेश के स्टेशन: विशाखापट्टनम, राजमुंद्री, एल्लुरु, विजयवाड़ा जंक्शन

यात्रियों के लिए शानदार सुविधा!

अमृत भारत एक्सप्रेस लंबी दूरी के यात्रियों के लिए बेहद सस्ती और सुविधाजनक सेवा होगी। खासकर असम और दक्षिण भारत के बीच यात्रा करने वाले लोग इससे बहुत लाभान्वित होंगे। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को स्लीपर क्लास में अधिक सीटों के साथ डिजाइन किया है ताकि अधिक से अधिक यात्री किफायती दाम में सफर कर सकें।

ये भी पढ़ें:- किसान क्रेडिट ने रचा इतिहास! खातों में पहुंचे 10 लाख करोड़ रुपये, 7 करोड़ किसानों को मिला लाभ

इस ट्रेन से सफर फायदे का सौदा?

  • किफायती टिकट: ₹900 में गुवाहाटी से चेन्नई तक का सफर!
  • सीधा कनेक्शन: पहली बार गुवाहाटी से चेन्नई के लिए डायरेक्ट ट्रेन सेवा मिलेगी।
  • आरामदायक यात्रा: लंबी दूरी के लिए खास स्लीपर क्लास सुविधा।
  • बेहतर टाइमिंग: 36 घंटे में चेन्नई तक पहुंचने की सुविधा।

कुल मिलाकर, अब गुवाहाटी से चेन्नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से उत्तर-पूर्वी भारत से दक्षिण भारत की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान और सस्ती हो जाएगी!

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top