उत्तराखंड

Haridwar: दोस्तों संग गंगा स्नान करने आए मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, हरियाणा के पलवल से थे पहुंचे

हरिद्वार में एक मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए है।  हरियाणा के पलवल से वह अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे।

हरियाणा के पलवल से दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार आए आर्मी के मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। फिलहाल मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगालते हुए तलाश कर रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: हफ्ते भर में Crude Oil के दाम ₹250 तक गिरे, अब कितने रुपये लीटर बिक रहा डीजल-पेट्रोल?

पुलिस के अनुसार आर्मी मेजर के तौर पर तैनात रोहताश निवासी पलवल हरियाणा अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आए थे। रात में अचानक लापता हो गए।  दोस्तों ने उन्हें गायब देख पहले खुद इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस चौकी पहुंचकर जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:- Infosys new wfh rule: WFH खत्म? इन्फोसिस का बड़ा फैसला, अब हर महीने 10 दिन ऑफिस आना जरूरी

पुलिस ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए मेजर की तलाश शुरू की कमरे में वह अकेले जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद फिर आगे की लोकेशन नहीं दिखी। नगरकोट वाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आर्मी के मेजर दोस्तों के साथ यहां आए थे। उनकी तलाश की जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top