Bihar Chunav And RSS: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरएसएस हाइपर एक्टिव हो गया है. बेंगलुरू में 21-23 मार्च को संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होगी जिसमें 1500-1600 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बीच मोहन भागवत बिहार प्रवास पर हैं.
ये भी पढ़ें:- बहनजी के बाद ममता दीदी के घर में कलह! भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बनाई दूरी, क्या भाजपा कर रही खेल?
बिहार में इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हाइपर एक्टिव हो गया है. इससे पहले बीते साल पहले हरियाणा और फिर महाराष्ट्र में संघ हाइपर एक्टिव था और उसी कारण दोनों राज्यों में भाजपा को शानदार जीत मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक संघ पटना से दो हजार से अधिक किमी दूर एक अहम बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में बिहार और फिर अगले साले होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
बेंगलुरू में संघ की 21 से 23 तक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होने जा रही है. इसमें 1500 से 1600 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. भाजपा सहित संघ के सभी सहयोगी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में संघ 1 वर्ष के कामकाज की रूपरेखा तय करता है. यह संघ की स्थापना का 100 वर्ष है. ऐसे में इस बैठक में मुख्य रूप से संघ अगले वर्ष के कार्यक्रमों के बारे में विचार करेगा. विजयादशमी 2025 से विजयदशमी 2026 तक संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा. इस दौरान संघ के किस तरीके से कार्यक्रमों को आयोजित करना है. इस संबंध में भी यहां पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष से दिल्ली के सीएम की गद्दी तक, जानिए रेखा गुप्ता का सियासी सफर
संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधिसभा में 45 प्रांत के साथ-साथ सभी क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख, प्रांत प्रमुख मौजूद रहते हैं. इसके अतिरिक्त संघ के सभी 32 सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसमें विश्व हिंदू परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्र सेविका समिति, जैसे सभी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रतिवर्ष से बैठक मार्च में होती है और हर 3 साल बाद यह बैठक चुनावी वर्ष के रूप में मानी जाती है, जो कि हर तीसरे वर्ष नागपुर में बैठक संपन्न होती है. पिछले वर्ष यह बैठक नागपुर में हुई थी और इस वर्ष यह बैठक बेंगलुरू में हो रही है.
ये भी पढ़ें:- पंजाब में अब ‘गलती’ सुधारेगी कांग्रेस, 2027 के रण के लिए अभी से कर दिया बड़ा ऐलान
बिहार प्रवास पर संघ प्रमुख
इस बैठक से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है. आरएसएस के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में बिहार चुनाव के संबंध में भी चर्चा होगी. बिहार चुनाव से संबंधित सभी सहयोगी संगठनों को कार्य करने का भी दिशा निर्देश तय किया जाएगा. बिहार प्रवास से पहले आरएसएस के सरसंचालक मोहन भागवत पूर्वी भारत के प्रवास पर थे. 10 दिन का बंगाल प्रवास, 5 दिन का असम प्रवास, चार दिन का अरुणाचल प्रवास के लावा अब वह बिहार प्रवास पर हैं. अगले साल मार्च-अप्रैल के महीने में बंगाल में चुनाव होने की संभावना है, उस संबंध में भी इस बैठक में चर्चा होने की पूरी संभावना बताई जा रही है,
भाजपा यदि अपने नए अध्यक्ष का चुनाव 20 मार्च तक कर लेती है तो पूरी संभावना है कि नए अध्यक्ष भी इस बैठक में वो शामिल होंगे. भारतीय जनता पार्टी आगामी 1 वर्ष की कामकाज की रूपरेखा लेकर वहां पर चर्चा के लिए जाएगी. इस बैठक में सरसंचालक डॉक्टर मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होशबले, 6 सह सरकार्यवाह क्रमशः डॉक्टर कृष्ण गोपाल, केसी मुकुंद, अरुण कुमार ,राम दत्त चक्रधर ,आलोक कुमार और अतुल लिमय, सहित शारीरिक प्रमुख, बौद्धिक प्रमुख, व्यवस्था प्रमुख ,सेवा प्रमुख ,संपर्क प्रमुख ,प्रचारक प्रमुख, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतीय आमंत्रित सदस्य मौजूद रहेंगे.
