हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) में बताया गया है कि नाखूनों (Nails) में बनने वाले कुछ निशान बहुत शुभ (Auspicious) होते हैं. वहीं कुछ निशान अशुभ संकेत भी देते हैं.
नई दिल्ली: हाथ की रेखाएं ही नहीं हथेली, उंगली, नाखूनों की बनावट भी व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य बताती हैं. इस बारे में भी हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के बारे में काफी कुछ बताया गया है. आज हम उन बातों के बारे में जानते हैं जो नाखूनों (Nails) के जरिए पता चलती हैं. इसमें नाखूनों पर बनने वाले निशान बहुत अहम हैं.
बेहद शुभ होते हैं नाखून के ये निशान
– जिन जातकों के हाथ की सभी 10 उंगलियों के नाखुनों पर अर्द्ध चन्द्र जैसा आकार हो, वह बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग राजा जैसी जिंदगी जीते हैं.
– यदि अंगूठे का नाखून ऊपर उठा हुआ हो तो ऐसे लोगों को सफलता तो मिलती है लेकिन उन्हें बहुत मुश्किलें भी आती हैं.
– पीले रंग के नाखून खराब सेहत की निशानी हैं. ऐसे लोगों को अपना सेहत का बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.
– महिला के नाखूनों पर सफेद या काले रंग के धब्बे पड़ें तो वह स्त्री झगड़ा करने वाली होती है.
– नाखून का रंग गुलाबी हो तो व्यक्ति के पास अपार धन-दौलत रहती है.