Healthcare Heroes Award के दूसरे संस्करण में एक बार फिर हम ऐसे ही हेल्थकेयर हीरोज के सम्मान का उत्सव मनाने जा रहे हैं। अपने पिछले संस्करण की तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करेगा। हेल्थकेयर हीरोज को विभिन्न कैटेगरियों में पुरस्कृत किया जा रहा है।
नई दिल्ली। कोविड महामारी एक बड़ी चुनौती के रूप में हम सभी के सामने आया है। जिससे अबतक पूरा देश जूझ रहा है। इस कठिन समय में कई ऐसे महान व्यक्ति व संगठन भी सामने आए हैं जिन्होंने अपने प्रयासों से इस महामारी से निपटने का हौसला दिखाया। देश के इन हेल्थकेयर हीरोज ने इस मुश्किल भरे समय में बेहद शानदार काम किया व लाखों लोगों की विभिन्न तरीकों से सहायता की। Healthcare Heroes Award के दूसरे संस्करण में एक बार फिर हम ऐसे ही हेल्थकेयर हीरोज के सम्मान का उत्सव मनाने जा रहे हैं। बता दें कि इस इवेंट का आयोजन आज शाम 6 बजे होगा।
Healthcare Heroes Award अपने पिछले संस्करण की तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान करने वाले खास स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित करेगा। हेल्थकेयर हीरोज को विभिन्न कैटेगरियों में पुरस्कृत किया जा रहा है। जिनमें से प्रमुख कैटेगरी इस प्रकार हैं- मेंटल हेल्थ वॉरियर्स, पोषण वॉरियर्स, ऑक्सीजन वॉरियर्स, डिजिटल हेल्थ केयर, लाइफ सेवर्स, अवेयरनेस वॉरियर्स, डिस्ट्रेस रिलीफ हीरोज, मदर्स और इन्फेंट केयर, रील टू रियल सुपरहीरो।
![jagran](https://www.jagranimages.com/images/newimg/articleimages/inside-image---join-us-tonight.jpg)
विभिन्न हेल्थकेयर हीरोज में से विजेताओं को चुनने के महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए इस अवार्ड शो में स्वास्थ्य क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को ज्यूरी बनाया गया। साथ ही देश के नागरिकों ने भी वोटिंग के जरिेये चयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। ज्यूरी मेंबर्स व जनता की वोटिंग के आधार पर विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया जाएगा। बता दें कि इस पूरे इवेंट को सफल बनाने में Onlymyhealth व दैनिक जागरण की टीम के साथ Cofsils ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस शो के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर के रूप में जुड़ कर Cofsils ने बेहद खास सहयोग प्रदान किया है।
हमारे हेल्थकेयर हीरोज ने त्याग व सेवा का शानदार उदाहरण प्रस्तुत कर हम सभी का इस महामारी के मुश्किल समय में हौसला बढ़ाया है और यह सिद्ध किया है कि छोटे कदम बढ़ाकर आप देश व समाज में एक विराट परिवर्तन ला सकते हैं। यह अवार्ड हमारे हेल्थकेयर हीरोज के इसी हौसले को सलाम करता है। आइये इस अवार्ड शो से जुड़कर हमारे हेल्थकेयर हीरोज का हौसला बढ़ाएं। बता दें कि इस अवार्ड शो का आयोजन आज शाम 6 बजे ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा। इस अवार्ड शो से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)