हिमाचल प्रदेश

Himachal Weather: हिमाचल के इन पांच जिलों के कई भागों में तीन दिन हल्की बारिश के आसार, जानें पूर्वानुमान

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम बिगड़ने की संभावना है। शिमला में भी आज हल्के बादल छाए हुए हैं। 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम बिगड़ने की संभावना है। शिमला में भी आज हल्के बादल छाए हुए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 3, 8 और 9 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति और किन्नौर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 3 से 9 अप्रैल तक सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- RJD Chief Lalu Prasad Admitted To AIIMS Delhi For Treatment

तापमान में आएगा यह बदलाव
वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। हालांकि, अगले 4-5 दिनों के दौरान निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.4, सुंदरनगर 9.0, भुंतर 7.0, कल्पा 3.0, धर्मशाला 12.3, ऊना 8.2, नाहन 16.1, केलांग 0.3, पालमपुर 10.0, सोलन 8.8, मनाली 7.6, कांगड़ा 11.8, मंडी 11.6, बिलासपुर 12.5, चंबा 9.0, डलहाैजी 11.2, कुफरी 7.4, कुकुमसेरी -0.7, सेऊबाग 7.0, धाैलाकुआं 10.0, बरठीं 7.2, कसाैली 14.6, पांवटा साहिब 15.0, सराहन 10.2 व देहरा गोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- सावधान! मध्‍यप्रदेश-झारखंड सहित 7 राज्‍यों में आज ‘मौत का तांडव’ खेल सकती है आसमानी बिजली, IMD का ओरेंज अलर्ट

अधिकतम तापमान
ऊना 33.8
सुंदरनगर 31.2
कांगड़ा 30.7
मंडी 30.2
भुंतर 29.6
सोलन 29.5
नाहन 29.4
चंबा 27.5
धर्मशाला 27.0
मनाली 22.9
शिमला 22.8
केलांग 11.1

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top