ऑटो

Hl: Maruti WagonR Price Hike: अब वैगनआर को कोई नहीं कहेगा डब्बा, कंपनी ने कीमत की जबरदस्त बढ़ोतरी, उड़े ग्राहकों के होश!

Maruti WagonR Price Hike: एक वक्त में मारुति वैगनआर को लोग सस्ती कारों की लिस्ट में रखते थे, सस्ती होने की वजह से इसका इस्तेमाल कैब सर्विस में भी काफी ज्यादा होता था. लेकिन अब वक्त बदल गया है और इस कार की कीमत भी बढ़ गई है. इसलिए अब कोई भी मारुति वैगनआर को डब्बा कार कहने से पहले दो बार जरूर सोचेगा. आइए जानते हैं क्या है नई कीमत?

ये भी पढ़ें:-  Aprilia Tuono 457 महज इतनी कीमत में हुई लॉन्च, डिजाइन देखकर घुटने टेक देंगे TVS और BMW

Maruti WagonR Price Hike: भारतीय मिडिल क्लास फैमिली जब भी कार खरीदने के बारे में सोचती है, तो उसके मन में सबसे पहला नाम मारुति की गाड़ियों का आता है. बात चाहें मारुति ऑल्टो की हो या फिर मारुति वैगनआर की. लोग इसे बजट कार समझकर खरीदते थे, लेकिन अब मारुति वैगनआर की कीमत में इजाफा हो गया है, जिसके बाद अब आपको ये कार पहले के मुकाबले 15 हजार रुपये महंगी मिलेगी. नई कीमत वैगनआर के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS डुअल-टोन वेरिएंट पर लागू की गई है. 

कीमत 
पहले मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 5.45 लाख रुपये से 7 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस थी, जो अब बढ़कर 5.64 लाख रुपये से 7.47 लाख के बीच हो गई है. कंपनी अपनी सभी गाड़ियों को एरिना रिटेल नेटवर्क के जरिए बेचती है. इनमें स्विफ्ट, ऑल्टो K10, डिजायर, सेलेरियो, एस-प्रेसो, ईको, अर्टिगा और ब्रेजा भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें:-  EV मार्केट में महिंद्रा का दिखा जलवा, पहले ही दिन ₹8,472 करोड़ की हो गई बुकिंग, कंपनी ने बताई डिलीवरी की तारीख

इंजन 
मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर दो नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बिक रही है. इसमें 1.0-लीटर इंजन 67bhp और 89Nm टार्क निकालकर देता है, वहीं 1.2-लीटर इंजन 89 bhp और 113 Nm टार्क निकालने की ताकत रखता है. इसका दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT से कनेक्टेड है. कंपनी इसके सीएनजी वैरिएंट को भी मार्केट में बेच रही है. 

ये भी पढ़ें:-  Tata Curvv पर तगड़ा डिस्काउंट! ऐसी डील देख खुद को रोक नहीं पा रहे हैं ग्राहक

माइलेज 
1.0-लीटर इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ वैगनआर 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं AMT ट्रांसमिशन के साथ मारुति की ये फैमिली कार 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार का सीएनजी वैरिएंट सबसे ज्यादा 33.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने की ताकत रखता है. 

कीमत बढ़ने के बाद भी मारुति सुजुकी वैगनआर एक किफायती कारों की लिस्ट में टॉप पर है, अगर आप एक फैमिली कार की तलाश में है और आपका बजट 8 लाख रुपये तक का है, तो ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top