जरूरी खबर

होली पर ट्रेन टिकट के लिए बाद में मत होना परेशान, रेलवे ने अभी से कर दिया 48 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Holi Special Trains: मध्य रेल (Central Railway) ने बताया कि प्रमुख मार्गों पर 48 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन सेवाएँ संचालित चलाएगा. इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुगम और सुविधापूर्ण यात्रा सुनिश्चित करना है.

Holi Special Trains: होली का त्योहार आने में अभी थोड़ा समय है. ऐसे में पैसेंजर्स को त्योहार पर समय से घर पहुंचाने के लिए अभी से तैयारी कर ली है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 48 होली स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है. मध्य रेल (Central Railway) ने बताया कि प्रमुख मार्गों पर 48 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन सेवाएँ संचालित चलाएगा. इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुगम और सुविधापूर्ण यात्रा सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें:- गूगल पे, फोनपे और पेटीएम को तगड़ा झटका! WhatsApp लाने वाला है नया UPI Lite पेमेंट ऑप्शन, बिना पिन डाले होगा भुगतान

किन रास्तों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुंबई – मऊ / दानापुर / बनारस / समस्तीपुर / कन्याकुमारी / तिरुवनंतपुरम
पुणे – गाजीपुर / दानापुर / हजरत निजामुद्दीन

लोकमान्य तिलक टर्मिनस  -दानापुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस  द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (6 ट्रिप)

01009 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 10.03.2025, 15.03.2025 एवं 17.03.2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस  मुंबई से 12.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुँचेगी. 01010 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दानापुर से 11.03.2025, 16.03.2025 एवं 18.03.2025 को 18.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. 

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा पर रुकेगी. जिसमें एक एसी-2 टियर, एक एसी-2 टियर के साथ एसी-III टियर, 9 एसी-III टियर, 06 स्लीपर क्लास, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-लगेज के साथ गार्ड कोच (22 कोच) लगा है. 

लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मऊ- लोकमान्य तिलक टर्मिनस  द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप)

01123 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 07.03.2025, 09.03.2025, 14.03.2025 एवं  16.03.2025 (4 ट्रिप) को  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे रवाना होगी और दुसरे दिन 20.20 बजे मऊ पहुंचेगी. 01124 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 09.03.2025, 11.03.2025, 16.03.2025 एवं 18.03.2025 (4 ट्रिप) को मऊ से 05.50 बजे रवाना होगी और दुसरे दिन 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन और औड़िहार पर रुकेगी. जिसमें एक एसी-2 टियर, एक एसी-2 टियर सह एसी-III टियर, 9 एसी-III टियर, 06 स्लीपर क्लास, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 जेनरेटर कार और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-लगेज के साथ गार्ड कोच (22 कोच) लगा है. 

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card : आधार कार्ड में क‍ितनी बार बदल सकते हैं नाम, नंबर और एड्रेस?

लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस- लोकमान्य तिलक टर्मिनस  द्वि-साप्ताहिक विशेष (4 ट्रिप) 

01053 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 12.03.2025 एवं 13.03.2025 को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी (2 ट्रिप) और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी. 01054 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 13.03.2025 और 14.03.2025 को 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी (2 ट्रिप) और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. 

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी एवं वाराणसी जंक्शन पर रुकेगी. जिसमें एक एसी-2 टियर, एक एसी-2 टियर सह एसी-III टियर, 9 एसी-III टियर, 06 स्लीपर क्लास, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी-सह-लगेज के साथ गार्ड कोच (22 कोच) शामिल है.

पुणे – दानापुर- पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (6 ट्रिप)

01481 पुणे – दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 10.03.2025, 14.03.2025 और 17.03.2025 को 19:55 बजे पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन 05:00 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01482 दानापुर – पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 12.03.2025, 16.03.2025 और 19.03.2025 को 06:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और दुसरे दिन 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, कोपरगाव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर रुकेगी. जिसमें 01 एसी 2-टियर, 07 एसी 3-टियर, 08 स्लीपर क्लास, 04 जनरल सेकेंड क्लास, 02 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है. 

पुणे – गाजीपुर सिटी – पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप)

01431 पुणे – गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 07.03.2025, 11.03.2025, 14.03.2025 और 18.03.2025 को पुणे से 06:40 बजे रवाना होगी और दुसरे दिन 19:05 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी (4 ट्रिप). 01432 गाजीपुर सिटी – पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 09.03.2025, 13.03.2025, 16.03.2025 एवं 20.03.2025 को गाजीपुर सिटी से 04:20 बजे रवाना होगी और दुसरे दिन 16:20 बजे पुणे पहुंचेगी (4 ट्रिप).

ये ट्रेन रास्ते में दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर और औंड़िहार जंक्शन पर रुकेगी. जिसमें 1 एसी 2-टियर, 7 एसी 3-टियर, 8 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकेंड क्लास, 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

ये भी पढ़ें:- PAN Card Update: सरकार सख्‍त, एक से ज्‍यादा PAN कार्ड वालों पर लगेगी 10000 रुपये पेनाल्‍टी! बचने के लि‍ए क्‍या करें?

लोकमान्य तिलक टर्मिनस -समस्तीपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप)

01043 साप्ताहिक स्पेशल मंगलवार 11.03.2025 और 18.03.2025 (2 ट्रिप) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और दुसरे दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. 01044 साप्ताहिक स्पेशल बुधवार 12.03.2025 और 19.03.2025 (2 ट्रिप) को 23.20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर पर रुकेगी. जिसमें एक एसी फर्स्ट क्लास, तीन एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टियर, 1 पेंट्री कार, 2 लगेज कम ब्रेक वैन शामिल है.

पुणे – हज़रत निज़ामुद्दीन – पुणे साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट स्पेशल (4 ट्रिप)

01491 साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट स्पेशल शुक्रवार 07.03.2025 और 14.03.2025 को पुणे से 17.30 बजे  रवाना होगी और दुसरे दिन 18.10 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुँचेगी. (2 ट्रिप) 01492 साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट स्पेशल शनिवार 08.03.2025 और 15.03.2025 को हज़रत निज़ामुद्दीन से 22.10 बजे  रवाना होगी और दुसरे दिन 23.55 बजे पुणे पहुँचेगी. (2 ट्रिप)

ये ट्रेन रास्ते में लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, सवाई माधोपुर और मथुरा जंक्शन पर रुकेगी. जिसमें एक एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – कन्याकुमारी – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (4 ट्रिप)

01005 द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार 10.03.2025 और 17.03.2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.15 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी. (2 ट्रिप) 01006 द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल  मंगलवार 11.03.2025 और 18.03.2025 को कन्याकुमारी से 14.15 बजे रवाना होगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तीसरे दिन 04.15 बजे  पहुंचेगी. (2 ट्रिप)

ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, कृष्णा, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनि, गुंटकल, गूत्ती, ताड़ीपत्री, यर्रगुंटला, कडप्पा, रज़ामपेट, रेणिगुंटा, तिरुत्तणी, काटपाडी, वेलूर छावनी, तिरुवण्णामलै, थिरुक्कोविलुर, विल्लुपुरन, वृद्धाचलम जंक्शन, अरियालुर, तिरुचिरापल्ली जंक्शन, डिंडीगुल जंक्शन, कुदाल नगर, मदुरै जंक्शन, विरुधुनगर जंक्शन, सतुर, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली जंक्शन, वल्लियूर और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी. जिसमें दो एसी-2 टियर, 09 एसी-3 टियर, 05 स्लीपर क्लास, 02 जनरल सेकेंड क्लास, 2 लगेज कम ब्रेक वैन शामिल है.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- तिरुवनंतपुरम उत्तर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल – 4 ट्रिप

01063 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को 06.03.2025 और 13.03.2025 को 16.00 बजे रवाना होगी और दुसरे दिन 22.45 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर पहुंचेगी. (2 ट्रिप) 01064 स्पेशल ट्रेन से प्रत्येक शनिवार को 08.03.2025 और 15.03.2025 को तिरुवनंतपुरम उत्तर से 16.20 बजे रवाना होगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तीसरे दिन 00.45 बजे  पहुंचेगी. (2 ट्रिप)

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कनकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिवि, करमली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्देश्वर, भटकल, मूकनबिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, सूरतकल, थोकुर, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कालीकत, तिरुर, शोरनूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मावेलिकारा, कायनकुलम और कोल्लम शामिल है. जिसमें एक एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकेंड क्लास, 1 लगेज कम ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top