Holi Ke Upay : होली पर शाबर मंत्रों का प्रयोग धन और व्यापार की समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है. मंत्र का 21 माला जप और हवन करने से व्यापार में अप्रतिम लाभ प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें:- Holi 2025: होली में क्यों फेंके जाते हैं रंग? खुशहाली और मानसिक शांति से कैसे जुड़ा है संबंध
Holi par Dhan Prapti ke Totke : अक्सर लोग पैसों की दिक्कत का सामना करते हुए तनाव में रहते हैं. इसकी वजह से उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है और घर के अंदर कलह का वातावरण बन जाता है. हम तमाम तरह के उपाय करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी हमें लाभ नहीं हो पता है. ज्योतिष शास्त्र में शाबर मित्रों के बारे में बताया गया है कि यह कलयुग में बहुत सिद्ध माने जाते हैं. शाबर मंत्रो का प्रयोग होली, दीपावली अथवा ग्रहण जैसे खास मौकों पर ज्यादा असरकारक होता है. आईए जानते हैं होली के अवसर पर सबर मित्रों का कैसे प्रयोग किया जा सकता है जिससे हमारे जीवन में धन और व्यापार की समस्याओं का अंत हो जाये.
ये भी पढ़ें:- Amalaki Ekadashi 2025: रुका हुआ धन जल्द मिलेगा वापस, आमलकी एकादशी पर बस कर लें ये 1 काम
आसान है शाबर मन्त्रों का प्रयोग : शाबर मंत्र का प्रयोग बहुत आसान होता है साथ ही इसका प्रभाव तुरंत दिखना शुरू हो जाता है. इन मेट्रो का प्रयोग करने के लिए हमें किसी विद्वान व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होती है छोटी-छोटी जगह में कम पढ़े-लिखे लोग भी इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं. शाबर मित्रों की साधना किसी भी व्यक्ति के द्वारा आसानी से की जा सकती है.
शाबर मंत्र का प्रयोग : इस मंत्र की सिद्ध करके आप व्यापार में बहुत ही आश्चर्यजनक रूप से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए होली के दिन आप इस मंत्र का अपने व्यापार स्थल या घर पर 21 माला जप करें. उसके पश्चात आप 108 बार इसी मंत्र से अग्नि में भी दुर्गा और पुष्प से आहुतियां दें. इतना करने के बाद आपका व्यापार ऊंचाइयों पर चला जाएगा और अप्रतिम लाभ की प्राप्ति होगी.
मंत्र : कुबेर त्वं धनाशीश, गृहे ते कमला स्थिता, ता देवी प्रशमांशु त्वं पद गृहे ते नमो नमः
ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों के लिए नौ भोग, जिसे पाते ही माता प्रसन्न हो बरसाएंगी कृपा
सिर्फ इस एक मंत्र के जाप करने से और जब के पश्चात हवन में आहुतियां देने से आपके ऊपर जितनी भी विपत्ति और आपदा होंगे वह सब आपसे दूर हो जाएंगे इसके साथ ही आपको धन का लाभ होगा और आपका कितना भी संघर्ष कर रहा हो व्यापार चल पड़ेगा. इस उपाय को करते समय पूर्ण श्रद्धा और विश्वास बनाए रखें इससे इसका तुरंत और असर कारक लाभ आपको देखने को मिलेगा.
