आपको रिटर्न भी बेहतर मिलेगा और कई बेनिफिट भी मिलते हैं. बैंक ने इसे सुविधा टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट (Suvidha Tax Saving Fixed Deposit) स्कीम नाम दिया है. यह एफडी 5 साल के लिए होती है.
अगर आप टैक्स सेविंग (Tax Savings) के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आईड़ीबीआई बैंक (IDBI Bank) की एक खास एफडी स्कीम है. इसमें आपको रिटर्न भी बेहतर मिलेगा और कई बेनिफिट भी मिलते हैं. बैंक ने इसे सुविधा टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट (Suvidha Tax Saving Fixed Deposit) स्कीम नाम दिया है. यह एफडी 5 साल के लिए होती है.
कौन कर सकता है निवेश
सुविधा टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में कोई भी व्यक्ति या हिन्दू अविभाजित परिवार पैसा निवेश कर सकता है. इसमें निवेश पर पांच साल बाद मेच्योरिटी पूरी होने पर बचत के तौर पर एक एकमुश्त रकम आपको मिलती है. आईड़ीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस एफडी में आप 5 साल के लिए 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. कोई भी निवेशक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉज़िट खाते में निवेश करके प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा कर सकता है.

क्या बेनिफिट मिलते हैं
आईड़ीबीआई बैंक सुविधा टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट में आप चाहें तो आप सिक्योरिटीज के बदले बहुत ही कम पेपरवर्क के साथ होम लोन, पर्सनल लोन या एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट एक तरह का फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट है, जिसके बदले इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. आईड़ीबीआई बैंक पांच साल वाले सुविधा टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट पर फिलहाल 5.50 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 6 प्रतिशत है.
Read more:FD Rules: RBI ने एफडी को लेकर बदल दिए हैं नियम! जान लीजिए वरना होगा नुकसान
कैसे खोल सकते हैं ये एफडी अकाउंट
सुविधा टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपोजिट (IDBI Bank Tax-Saving Fixed Deposit) स्कीम में निवेश के लिए अकाउंट खोलना बेहद आसान है. आप चाहें तो नजदीकी आईड़ीबीआई बैंक ब्रांच में जाकर अकाउंट ओपन कराने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा, बैंक के फोन बैंकिंग 1800-209-4324 या 1800-22-1070 पर संपर्क कर सकते हैं.
