BYD ATTO 3 और BYD SEAL को मॉडल ईयर 2025 के लिए लॉन्च किया गया है. BYD ATTO 3 के लॉन्च होने के बाद से अबतक 3100 यूनिट्स बिक चुकी हैं. इस पॉपुलर कार की बुकिंग अमाउंट 30,000 रुपए रखी गई है.
ये भी पढ़ें– Tata Harrier EV: ट्रैक पर काटा गदर! सिंगल चार्ज में मिलेगी 500KM रेंज, जानें फीचर्स और कीमत
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली चीनी कार निर्माता कंपनी BYD India ने अपने मौजूदा मॉडल को अपग्रेड किया है. कंपनी ने BYD Seal और BYD Atto 3 के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. BYD ATTO 3 और BYD SEAL को मॉडल ईयर 2025 के लिए लॉन्च किया गया है. BYD ATTO 3 के लॉन्च होने के बाद से अबतक 3100 यूनिट्स बिक चुकी हैं. इस पॉपुलर कार की बुकिंग अमाउंट 30,000 रुपए रखी गई है. इतना ही नहीं, शुरुआती 3000 कस्टमर्स को BYD ATTO 3 पुरानी वाली यानी 2024 मॉडल की कीमत पर मिलेगी. इसके अलावा BYD Seal को बीते साल कंपनी ने लॉन्च किया था और इस कार की अबतक 1000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. इस कार का भी नया मॉडल पेश किया है. कंपनी ने दोनों कार में थोड़े कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, जिसके बाद दोनों कार की कीमत भी बदल गई हैं. यहां जानिए कि दोनों कार में क्या कुछ बदला है?
ये भी पढ़ें– Tata Cars Offer: टाटा की इन कारों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट, चेक करें अपनी फेवरेट गाड़ियों के ऑफर!
2025 BYD ATTO 3 में क्या बदला?
इस कार को और सुपीरियर बनाया गया है. ज्यादा बड़ी लीथियम आयन बैटरी दी गई है. इंटीरियर में ऑल ब्लैक अपहोल्स्ट्री का सपोर्ट है. फ्रंट में दोनों सीट वेंटिलेशन सपोर्ट के साथ आ रही हैं. कंपनी ने कार में कुछ क्लाइमेट फंक्शन भी बदले हैं. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया है.
इसके अलावा कार में कंपनी के एडवांस DiSus-C इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया गया है, जो सस्पेंशन में हेल्प करेगा. इसके अलावा कार में लाइट वॉल्टेज बैटरी दी गई है. जो पुरानी वाली बैटरी से 6 गुना हल्की और 5 गुना सेल्फ डिस्चार्ज कंज्म्पशन को सपोर्ट करती है.
2025 BYD ATTO 3 सभी वेरिएंट्स की कीमत
BYD ATTO 3 Dynamic
कीमत – ₹24.99 लाख
बैटरी कैपिसिटी – 49.92kWh
रेंज ( ARAI tested) – 468km
रेंज (NEDC) – 410km
ये भी पढ़ें– महज इतने लाख का है Maruti Dzire का बेस मॉडल, खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन!
BYD ATTO 3 Premium
कीमत – ₹29.85 लाख
बैटरी कैपिसिटी – 60.48kWh
रेंज (ARAI tested) – 521km
रेंज (NEDC) – 480km
2025 BYD Seal में नया क्या ?
कार के प्रीमियम वेरिएंट में मिलने वाला फीचर Frequency Selective Dampers को बेस वेरिएंट में पेश किया गया है. ये ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बढ़ाता है. ये फीचर सस्पेंशन को खुद एडजेस्ट करता है. इसके अलावा इस कार के परफॉर्मेंस ट्रिम में DiSus-C सिस्टम दिया गया है. इस कार की बुकिंग अमाउंट 1.25 लाख रुपए है और इसकी बुकिंग 11 मार्च से शुरू हो जाएगी. MY2025 BYD SEAL के सभी वेरिएंट्स की कीमत अप्रैल 2025 में अनाउंस होगी.
