Income Tax Slab 2023: सरकार 2023-24 के बजट में आयकर छूट की मौजूदा सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है.
नई दिल्ली. इस साल टैक्सपेयर्स को बजट 2023 से उम्मीद है कि उन्हें कुछ राहत दी जा सकती है. कुछ विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी बजट 2023 में टैक्स स्लैब के लिए दरों में बदलाव किया जा सकता है. वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि जो इनकम टैक्स रेट्स (Income Tax Rate) और स्लैब्स आकलन वर्ष 2022 23 में लागू थे, वही नए आकलन वर्ष (AY 2023 24) में भी लागू रह सकते हैं. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें– Windfall Tax: सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटाया, डीजल, ATF के निर्यात पर भी घटा शुल्क
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार 2023 24 के बजट में आयकर छूट की सीमा मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है. गौरतलब है कि मोदी सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. साल 2024 में आम चुनाव होंगे. उम्मीद है कि बजट में वित्त मंत्री आयकर सीमा को बढ़ाकर मध्यम वर्ग को लुभाने की कोशिश करेगी.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)