खेल

India vs New Zealand Final: विराट कोहली 55 रन दूर, भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में बड़ा रिकॉर्ड दांव पर

Champions trophy 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. विराट कोहली 55 रन बनाकर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ सकते हैं. मैच दोपहर 2:30 बजे IST पर शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी विनर के हाथ लगेगा जैकपॉट, रनर-अप टीम पर भी होगी करोड़ों की बारिश

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पूरी दुनिया की नजर भारतीय टीम पर लगी होगी. धमाकेदार खेल दिखाने वाली टीम इंडिया खिताब जीतने से एक कदम दूर खड़ी है. सामने न्यूजीलैंड की वही टीम है जिसे लीग स्टेज में भारत ने मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा था. आज के मैच में भारतीय दिग्गज विराट कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. महज 55 रन की पारी खेलते ही वो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे.

विराट कोहली रविवार (9 मार्च) को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैदान में उतरेंगे. आईसीसी इवेंट में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और किंग कोहली ने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक लगाया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 84 रन की पारी खेली. विराट एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं और वह सिर्फ 55 रन दूर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान इस मील के पत्थर को आईसीसी इवेंट के फाइनल में हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Sachin Tendulkar: 52 साल की उम्र में 18 वाला जोश, सचिन तेंदुलकर ने 27 बॉल में ठोकी तूफानी फिफ्टी

विराट कोहली बड़े रिकॉर्ड के करीब

14180 रन के साथ विराट कोहली सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. वह कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचने से सिर्फ 55 रन दूर हैं. संगकारा ने अपने वनडे करियर में 404 मैचों में 14234 रन बनाए थे. उनके खाते में 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं. विराट के खाते में 51 शतक और 74 अर्धशतक हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर में 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए. उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए. सचिन ने 463 वनडे मैच खेले.

ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर होगा बड़ा फैसला! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट्स

आज को भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड रविवार (9 मार्च) को फाइनल में आमने-सामने होंगे. मैच दोपहर 2:30 बजे IST पर शुरू होगा. टॉस 2:00 बजे IST पर होगा. भारत लीग स्टेज में अजेय रहा. उन्होंने पहले दौर में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया.

न्यूजीलैंड ने लीग स्टेज में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया. उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में भारत से हार का सामना किया. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया. ब्लैककैप्स ने 2000 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी में भारत को हराकर अब तक का अपना एकमात्र व्हाइट-बॉल आईसीसी खिताब जीता था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top