समाचार

IndusInd Bank: बैंक को मिला जीएसटी डिमांड नोटिस; जानें जुर्माना सहित कितना देना होगा पैसा!

IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को कहा कि टैक्स अधिकारियों ने जीएसटी के कथित कम भुगतान के लिए लगभग 21.62 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें:-  फरवरी में ही गर्मी का अटैक, 2 राज्यों के मौसम ने चौंकाया, तापमान पहुंचा 40 °C, IMD का बड़ा अलर्ट

इंडसइंड बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

इंडसइंड बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बैंक को मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर से विभिन्न जीएसटी मुद्दों के लिए एक संचार/डिमांड आदेश मिला है। इस मांग का वित्तीय प्रभाव जुर्माना सहित 21.62 करोड़ रुपये तक है। बैंक ने कहा कि आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर विचार किया जाएगा।

IndusInd Bank Share Price Movement

IndusInd Bank का शेयर बीएसई पर आज मामूली तेजी के साथ 1033.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एक साल के दौरान कंपनी के शेयर का जहां न्यूनतम का स्तर 923.40 रुपये का रहा, वहीं अधिकतम का स्तर 1,576 रुपये का रहा। इस रेट पर कंपनी मार्केट कैप 80,534.65 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:-  New India Co-Operative Bank के खाताधारकों को बड़ी राहत, RBI ने दी ₹25 हजार तक निकालने की इजाजत, जानिए डीटेल्स

IndusInd Bank Share Return

IndusInd Bank के शेयर ने एक साल के दौरान 30.23 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं यह रिटर्न 3 साल के दौरान 11.53 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा कंपनी का 5 साल का रिटर्न 10.41 प्रतिशत निगेटिव रहा है।

ये भी पढ़ें:-  कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, प्रियंका गांधी को सौंपी जा सकती है ये अहम जिम्मेदारी

IndusInd Bank Dividend History

IndusInd Bank लगातार अच्छा डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने 28 जून 2024 को 16.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं 2 जून 2023 को भी 14 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके पहले 11 अगस्त 2022 को 8.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top