Infosys work-from-home: इन्फोसिस ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम (WFH) को सीमित करने का फैसला लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने अटेंडेंस सॉफ्टवेयर में बदलाव कर रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कर्मचारी हर महीने कम से कम 10 दिन ऑफिस से काम करें। यह नई नीति 10 मार्च 2025 से प्रभावी होगी। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन्फोसिस के इस नए नियम के तहत कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के दिनों की संख्या सीमित कर दी जाएगी। कंपनी ने अपने फंक्शनल हेड्स को भेजे गए एक ईमेल में कहा, “10 मार्च 2025 से सिस्टम में बदलाव किए जाएंगे, जिससे कर्मचारियों की वर्क-फ्रॉम-होम की सीमा तय की जा सके। यह कदम नए हाइब्रिड वर्क मॉडल के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, जिससे कर्मचारियों को लचीलापन भी मिल सके।”
ये भी पढ़ें:- Gold Rate Today: आज शुक्रवार को सस्ता हुआ सोना, जानिये 7 मार्च को कितना कम हुआ गोल्ड रेट
किन कर्मचारियों पर होगा असर?
इस नियम का सीधा असर इन्फोसिस के 3.23 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा, जो जॉब लेवल 5 (JL5) और उससे नीचे के पदों पर कार्यरत हैं। इसमें टीम लीडर्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, सीनियर इंजीनियर्स, सिस्टम इंजीनियर्स और कंसल्टेंट्स शामिल हैं।
हालांकि, मैनेजर, सीनियर मैनेजर, डिलीवरी मैनेजर और सीनियर डिलीवरी मैनेजर जैसे पदों पर कार्यरत JL6 और उससे ऊपर के कर्मचारियों पर यह नीति लागू नहीं होगी। उपाध्यक्ष (Vice President) स्तर के अधिकारी भी इस नियम से बाहर रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- आज के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; OMCs ने अपडेट की लिस्ट, जानें रेट्स
इन्फोसिस ने क्यों लिया यह फैसला?
इन्फोसिस ने स्पष्ट किया है कि उसकी हाइब्रिड वर्क नीति के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 10 दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में लिखा, “हमारे हाइब्रिड वर्क मॉडल के अनुसार, कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 10 दिन ऑफिस से काम करना होगा, या फिर बिजनेस जरूरतों के अनुसार, जो भी अधिक हो।”
ये भी पढ़ें:- Layoff: 5 महीने में दूसरी बार ओला इलेक्ट्रिक में छंटनी! 1000 पर लटकी तलवार- रिपोर्ट
अटेंडेंस ऐप में होगा बदलाव
अब तक इन्फोसिस कर्मचारी मोबाइल ऐप के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे, जिसमें वर्क-फ्रॉम-होम का विकल्प आसानी से उपलब्ध था। लेकिन नए बदलावों के तहत अब यह विकल्प स्वतः स्वीकृत नहीं होगा। कर्मचारी अब केवल 10 दिनों की अनिवार्य उपस्थिति पूरी करने के बाद ही वर्क-फ्रॉम-होम के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कंपनी के एक वरिष्ठ कर्मचारी के अनुसार, “यह बदलाव किसी विशेष विभाग या यूनिट की आवश्यकता नहीं, बल्कि पूरे प्रोजेक्ट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।”
