इन्फोसिस 16-17 अप्रैल 2025 को चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजों की घोषणा करेगी. फाइनल डिविडेंड पर भी फैसला होगा. ट्रेडिंग विंडो 16 मार्च से 21 अप्रैल तक बंद रहेगी. निवेशकों को मजबूत नतीजों और आकर्षक डिविडेंड की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- Dividend Stocks: इस सरकारी कंपनी ने किया चौथी बार डिविडेंड का ऐलान, होली के बाद है रिकॉर्ड डेट, निवेशक गदगद
नई दिल्ली. आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने अपने चौथी तिमाही (Q4) और वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजों की घोषणा की तारीख तय कर दी है. कंपनी का बोर्ड 16 और 17 अप्रैल 2025 को बैठक करेगा, जिसमें जनवरी-मार्च तिमाही के साथ पूरे साल के वित्तीय नतीजों पर चर्चा होगी. ईटी की एक खबर के अनुसार, इस दौरान फाइनल डिविडेंड पर भी फैसला लिया जाएगा, जिससे निवेशकों के लिए यह बैठक बेहद अहम होने वाली है.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 17 अप्रैल 2025 को बोर्ड के सामने वित्तीय रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसके बाद नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे. इसके अलावा, निवेशकों और विश्लेषकों के साथ चर्चा के लिए इन्वेस्टर कॉल भी आयोजित की जाएगी. साथ ही, कंपनी ने घोषणा की है कि ट्रेडिंग विंडो 16 मार्च से 21 अप्रैल 2025 तक बंद रहेगी, यानी इस दौरान कंपनी के इनसाइडर्स किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:- अकाउंट में पैसे रखें तैयार, आने वाला है LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO, सेबी से मिली हरी झंडी
निवेशकों के लिए एक और बड़ा अपडेट फाइनल डिविडेंड को लेकर है. पिछली बार इन्फोसिस ने ₹5 के फेस वैल्यू पर ₹21 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था, जो 420% की दर से घोषित हुआ था. अब कंपनी इस वित्त वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा करने वाली है, जिससे निवेशकों को अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.
इस बीच, इन्फोसिस के शेयरों में हाल ही में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को बीएसई पर स्टॉक ₹1,579.25 पर बंद हुआ, और बीते एक हफ्ते में इसमें लगभग 8% की गिरावट आई है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कंपनी के नतीजे मजबूत रहे और डिविडेंड आकर्षक रहा, तो स्टॉक में फिर से तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें:- होली पर आज बंद रहेगा शेयरों का लेन-देन, लेकिन कमोडिटी मार्केट में दूसरे हाफ रहेगी चहल-पहल
आईटी सेक्टर इस समय वैश्विक मंदी और मांग में कमी के दबाव में है, लेकिन कंपनियों की तिमाही रिपोर्ट से साफ होगा कि आगे का ट्रेंड कैसा रहेगा. इन्फोसिस का प्रदर्शन पूरे आईटी इंडस्ट्री के लिए बेंचमार्क माना जाता है, इसलिए 17 अप्रैल 2025 को घोषित होने वाले रिजल्ट्स और डिविडेंड की घोषणा पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है.
