फोटो

‘इंशाअल्लाह कीमो खत्म…’ हिना खान ने फैंस संग शेयर की Good News , बताया सर्जरी के बाद चल रहा कौन सा इलाज

हिना खान पिछले साल से कैंसर से जंग लड़ रही हैं. वो अपनी इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी हिम्मत और बहादुरी से सभी के लिए मिसाल कायम की है. वो सोशल मीडिया पर कैंसर से जंग के बारे में खुलकर बात करती हैं.

01

ig

पिछले कुछ दिनों से हिना खान के कैंसर को लेकर विवाद चल रहा था. एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना पर अपनी बीमारी का गलत इस्तेमाल कर पॉपुलैरिटी हासिस करने का इल्जाम लगाया था. खुद कैंसर सर्ववाइवर रह चुकीं रोजलिन खान ने हिना खान पर कैंसर को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया था. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम realhinakhan)

02

ig

इन सबके बीच हिना खान ने हाल ही में अपनी बीमारी औऱ इलाज को लेकर नई जानकारी साझा की है. उन्होंने पैपराजी से मुखातिब होते हुए बताया कि उनकी कीमोथेरेपी पूरी हो गई है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी सर्जरी भी पूरी हो गई है. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम realhinakhan)

03

ig

कीमोथेरेपी पूरी होने के बाद हिना खान इन दिनों दूसरा इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस की इमिनोथेरेपी चल रही है औऱ वो रिकवर भी हो रही हैं. एक्ट्रेस पूरी हिम्मत से अपनी बीमारी का सामना कर रही हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम realhinakhan)

04

ig

पिछले साल जून में एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जंग लड़ रही हैं. इस खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को हिलाकर रख दिया था. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम realhinakhan)

05

ig

कीमोथेरेपी के दौरान हिना खान को कई साइड इफेक्ट्स से भी जूझना पड़ा था. उन्होंने समय-समय पर अपनी फोटोज औऱ पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपनी दिक्कतें साझा की थी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम realhinakhan)

06

ig

फैंस के साथ हिना खान अक्सर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब हिना खान की गुड न्यूज से सभी फैंस को राहत भरी सांस आई है.(फोटो साभार-इंस्टाग्राम realhinakhan)

07

ig

अब अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस सीरियल में वो लीड रोल में नजर आई थीं जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी. इसके बाद वो बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं जिससे उन्हें काफी अच्छी पहचान मिली थी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम realhinakhan)

08

ig

हिना खान ने कैंसर से जंग के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें इस बीमारी की वजह से कई मौके गंवाने पड़े थे. एक्ट्रेस के आखिरी बार वेब सीरीज गृह लक्ष्मी में देखा गया था. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम realhinakhan)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top