टेक

Instagram Down : काम नहीं कर रहा इंस्टाग्राम, स्टोरी पोस्ट नहीं कर पा रहे यूजर्स

Instagram

करीब 780 यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर रील्स में ग्लिच की शिकायत की है.

मेटा के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम दुनिया भर के कुछ यूजर्स के लिए डाउन है. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, खराबी आज सुबह शुरू हुई. 780 से अधिक यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर रीलों में दिक्कतों का सामना करने की सूचना दी है.

ये भी पढ़ें 219 रुपये वाले Jio प्लान की धूम! डेली 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

18 मई की सुबह इंस्टाग्राम बड़ी संख्या में यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा था. अमेरिका और आस-पास के इलाकों से सबसे ज्यादा शिकायत की गई है. यूजर्स का कहना है कि वे प्लेटफॉर्म में लॉग इन करने, फीड तक पहुंचने, स्टोरीज काे देखने और पोस्ट करने और बहुत सी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

करीब 780 लोगों ने डाउनडिटेक्टर को ऑनलाइन समस्या की सूचना दी है. इस आउटेज के पीछे क्या कारण है, इसका फिलहाल पता नहीं लगाया गया है. मार्च 2023 में ऐसा एक बार हो चुका है. हालांकि कुछ यूजर्स आसानी से इंस्टा को यूज कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Jio Cinema, Netflix, Prime video से लेकर Hotstar तक, कीमत और बेनफिट्स किसका प्लान है कितना खास

DownDetector के अनुसार आउटेज सबसे पहले आज सुबह 5:34 बजे शुरू हुई और सुबह 7:19 बजे तक चरम पर रही. जितने भी यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है, उसमें 63 फीसदी यूजर्स ने कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम को लोड करने में दिक्कत आ रही है. वहीं 26 फीसदी ने कहा कि उन्हें लॉगइन करने में दिक्कत आ रही है. जब 12 प्रतिशत ने कहा कि वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top