खेल

IPL 2025: ईडन गार्डन में बजेगा आईपीएल का बिगुल! इन 12 शहरों में खेले जाएंगे 74 मैच, देखें लिस्ट

IPL 2025 Schedule Total Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शेड्यूल का इंतजार जारी है। खबरें हैं कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मैच होगा। सीजन का ओपनर 22 मार्च को ईडन गार्डन में खेला जाएगा। आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 23 मार्च की दोपहर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रविवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के चेपक में मुंबई इंडियंस (MI) की मेजबानी करने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:-  Champions Trophy: इन 8 टीमों में होगी जबरदस्त टक्कर, गेंद और बल्ले से लगेगा रोमांच का तड़का

12 शहरों में 74 मैच

10 टीमों की यह लीग 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के 12 दिन बाद शुरू हो सकती है। 12 शहरों में 74 मैच होंगे। राजस्थान रॉयल्स की टीम गुवाहाटी और पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में कुछ मैच खेलती हैं। आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले में दो टीमें नए कप्तानों की अगुआई में उतरेंगी। आरसीबी ने हाल ही में रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है। केकेआर ने अभी श्रेयस अय्यर के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है, जिन्होंने 2024 में उन्हें खिताब दिलाया था।

ये भी पढ़ें:-  IPL Team Captains: ये हैं आईपीएल 2025 के कप्तान, 8 में से 6 बल्लेबाज; काव्या मारन का कप्तान है सबसे अलग

इन 12 शहरों में होंगे मैच

  • कोलकाता नाइट राइडर्स – कोलकाता।
  • पंजाब किंग्स- मुल्लानपुर।
  • पंजाब किंग्स- धर्मशाला।
  • चेन्नई सुपर किंग्स- चेन्नई।
  • मुंबई इंडियंस- मुंबई।
  • राजस्थान रॉयल्स- जयपुर।
  • राजस्थान रॉयल्स- गुवाहाटी।
  • दिल्ली कैपिटल्स- दिल्ली।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स- लखनऊ।
  • गुजरात टाइटंस- अहमदाबाद।
  • सनराइजर्स हैदराबाद- हैदराबाद।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- बेंगलुरु।

ये भी पढ़ें:-  विराट कोहली, रजत पाटीदार या… कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान, हो गया फैसला

धर्मशाला में 3 मैच खेलेगी पंजाब

पिछले साल आरसीबी लगातार छह हार और छह जीत के बाद प्लेऑफ में जगह बनाकर चौथे स्थान पर रही थी। उसे एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता में आरसीबी के खिलाफ केकेआर का दबदबा रहा है। उसने ईडन गार्डन में अपने 12 में से आठ मैच जीते हैं। पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में अपने तीन घरेलू मैच खेलेगी। हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मैदान पर हर सीजन में 2 मैच खेलती थी। उनके बाकी चार घरेलू मैच पंजाब के मुल्लानपुर में होंगे। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top