खेल

IPL 2025: इस सीजन माही के सामने गेंदबाजों की खैर नहीं! MSD के बैट में बड़ा बदलाव

MS Dhoni, CSK: पिछले दिनों आईपीएल 2025 सीजन के शेड्यूल का ऐलान हुआ. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. जबकि इस सीजन का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पू्र्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. दरअसल, इस सीजन की शुरूआत से पहले माही अपने बैट में बड़ा बदलाव कर सकते है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महेन्द्र सिंह धोनी अपने बैट की वजन में कमी करने वाले हैं. अब तक माही अपने करियर में भारी बैट के इस्तेमाल के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव संभव है.

ये भी पढ़ें:- भूखा मरेगा पाकिस्तानी क्रिकेट, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारते ही कटोरा थामने की नौबत

माही के बैट में क्या बदलाव संभव है?

ऐसा कहा जाता है कि महेन्द्र सिंह धोनी अपने अंडर-19 के दिनों में तकरीबन 1200 ग्राम के बैट का इस्तेमाल करते थे. इसके बाद माही तकरीबन 1300 ग्राम का बैट इस्तेमाल करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालिया दिनों में माही के घर 5 बैट पहुंचाए गए हैं. इन बैटों को मेरठ में बनाया गया है. इससे पहले पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने बताया था कि माही अपने बैट पर काम कर रहे हैं. बहरहाल, अब सवाल है कि माही चेन्नई सुपर किंग्स कैंप को कब ज्वॉइन करेंगे?

ये भी पढ़ें:- टूट गया रिकी पोंटिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट में बजा डंका

फरवरी के लास्ट तक कैंप ज्वॉइन करेंगे माही?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेन्द्र सिंह धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स कैंप ज्वॉइन करने की तारीख पर संशय बरकरार है. अब तक यह साफ नहीं है कि माही कब चेन्नई सुपर किंग्स कैंप ज्वॉइन करेंगे. हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि पूर्व कप्तान फरवरी के लास्ट तक कैंप का हिस्सा बन जाएंगे, लेकिन अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बताते चलें कि आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में माही की गिनती होती है. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में रिकॉर्ड 5 बार टाइटल जीता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top