खेल

IPL के बीच BCCI ने किया सबसे बड़ा ऐलान, 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

एक ओर जहां टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अपना जलवा दिखा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने साल 2025 में भारतीय टीम के घरेलू सीजन का ऐलान किया है जिसमें टीम इंडिया 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2025 के घरेलू सीजन का शेड्यूल बुधवार शाम जारी किया. इसके मुताबिक टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और T20 मैचों से भिड़ना होगा. ये सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कई नए और पारंपरिक मैदानों पर मैच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- IPL के दो महंगे कप्तानों की जंग में श्रेयस ने मारी बाजी, पंत फिर हुए फुस्स… कहां हुई LSG कैप्टन से चूक, अब आगे क्या?

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

भारतीय टीम का सीजन टेस्ट सीरीज से शुरू होगा, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा, इस महीने खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज, यहां जानें पूरा शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

वेस्टइंडीज के बाद, भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी तीनों फॉर्मेट में जमकर मुकाबला करेगी. टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी, जिसमें पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होगा, जो अपना पहला टेस्ट मैच होस्ट करेगा. इसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जो 30 नवंबर को रांची, 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में आयोजित होंगे. वहीं, पांच T20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी, जिसमें कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद मैचों की मेजबानी करेंगे.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने 300 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, T20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

टीम इंडिया के घरेलू सीजन की बड़ी बातें

  1. गुवाहाटी का पहला टेस्ट मैच असम का बारसापारा स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में कदम रखेगा.
  2. T20 सीरीज का भरपूर मजा पांच मैचों की सीरीज में नए और पुराने स्टेडियम्स पर एक्शन होगा.
  3. विशाखापट्टनम में वनडे वापसी ये मैदान काफी समय बाद वनडे क्रिकेट की मेजबानी करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top