वाइन की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं.
हाइलाइट्स
शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली ऐसी पहली कंपनी होगी जो वाइन की मैन्युफैक्चरिंग करती है
13 ब्रांड के तहत 56 प्रकार की वाइन का उत्पादन करती है.
इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा
नई दिल्ली. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए पिछले साल की तरह यह साल भी बेहद खास होने वाला है. एक के बाद कई कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) ला रही हैं. इसी कड़ी में अब देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.
वाइन की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली पहली कंपनी होगी जो बाजार में होगी लिस्ट
सुला विनयार्ड्स शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली ऐसी पहली कंपनी होगी जो वाइन की मैन्युफैक्चरिंग करती है जबकि एल्कोहल और स्पिरिट सेगमेंट में आईपीओ लाने की तैयारी करने वाली यह दूसरी कंपनी होगी. ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलॉइ़ड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने पिछले महीने ही IPO के लिए सेबी के पास पेपर जमा किया था.
फंड जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है कंपनी
कंपनी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. ड्राफ्ट दस्तावेज के मुताबिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर, निवेशक और अन्य शेयरधारक 25,546,186 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे.
क्या करती है कंपनी
सुला विनयार्ड्स रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग वाइन की बिक्री करती है. यह 13 ब्रांड के तहत 56 प्रकार की वाइन का उत्पादन करती है. कंपनी महाराष्ट्र के नासिक में है. नासिक में अंगूर की खेती सबसे ज्यादा होती है. इस कंपनी में बेल्जियन फैमिली ऑफिस वर्लीनवेस्ट का पैसा लगा हुआ है. इस कंपनी ने सुला विनयार्ड्स में एक दशक पहले निवेश किया था. कंपनी के एमडी और सीईओ राजीव सामंत हैं.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)