IRCTC Odisha Tour Package: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए ओडिशा का टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों का रहना और खाना फ्री होगा. यह टूर पैकेज पांच दिन का है. इस टूर पैकेज की खासियत है कि इसमें हर शनिवार को यात्रा होगी. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है और टूरिस्ट विभिन्न सुविधाओं के साथ यात्रा करते हैं. कई टूर पैकेजों में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है.
ये भी पढ़ें– SBI और IDFC ने दिया ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत रांची से होगी. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 14,300 रुपये रखी गई है. यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है. टूर पैकेज में पुरी, कोणार्क, चिल्का और भुवनेश्वर डेस्टिनेशन कवर्ड होंगे. इस टूर पैकेज में यात्री हर शनिवार को यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए उनको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस टूर पैकेज को बुक कराना होगा. टूरिस्ट 700312513 नंबर पर कॉल कर भी इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में ट्रेन से यात्रा होगी. टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है.
ये भी पढ़ें– 7 मार्च 2025 है टीडीएस जमा करने की अंतिम तारीख, बाद में देना होगा जुर्माना, जानें TDS और TCS से जुड़ी जानकारियां
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 33800 रुपये देना होगा. अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 19550 रुपये देना होगा. अगर आप इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 15650 रुपये देना होगा. अगर आप टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको 7850 रुपये का किराया देना होगा.
