अगर आप सिंगापुर और मलेशिया घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज के जरिए आप विदेश घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) वक्त-वक्त पर यात्रियों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज पेश करता रहता है.
अगर आप सिंगापुर और मलेशिया घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज के जरिए आप विदेश घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) वक्त-वक्त पर यात्रियों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज पेश करता रहता है, जिसमें कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अब आईआरसीटीसी मलेशिया और सिंगापुर के लिए टूर पैकेज लाया है. जिसके जरिए सैलानी सस्ते में इन दोनों ही देशों की सैर कर सकते हैं. आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पटना से शुरू होगा यह टूर पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से होगी. यात्री पटना से फ्लाइट से कोलकाता जाएंगे और इसके बाद वहां से मलेशिया की राजधानी कुआला लुम्पुर के लिए फ्लाइट से उड़ान भरेंगे. इसके बाद यहां से यात्रियों का आगे का सफर शुरू होगा. यह टूर पैकेज 8 दिन और 7 रातों का है. जिसमें सिंगापुर और मलेशिया के कई पर्यटक स्थलों को घुमाया जाएगा.
13 अक्टूबर से शुरू होगा ये टूर पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज 13 अक्टूबर से शुरू होगा. इस टूर पैकेज में यात्री स्विमिंग, बीच स्पोर्ट्स और बाइकिंग इत्यादि एक्टिविटी भी कर सकेंगे. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और होटल में रुकने की व्यवस्था होगी. इस टूर पैकेज के जरिए यात्रियों को सिंगापुर और मलेशिया की प्रमुख जगहों को घुमाया जाएगा और वहां उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी होगी. वहां के स्थानीय जगहों को घूमाने के लिए इस टूर पैकेज में कैब की व्यवस्था भी होगी. यात्रियों को गाइड भी मिलेगा जो उन्हें घुमाने के साथ ही उस जगह के बारे में जानकारी भी देगा. अगर आप तीन लोग हैं तो आपको प्रति व्यक्ति इस टूर पैकेज के लिए 1,07,268 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप अकेले हैं तो इस टूर पैकेज के लिए आपको 1,25,202 रुपये खर्च करने होंगे. इस टूर के बारे में विस्तार से जानकारी आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ले सकते हैं.