IRCTC Arunachal Tour Package: अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए सस्ता और बेहतरीन टूर पैकेज लाया है. जिसके जरिए आप अरुणाचल प्रदेश के टूरिस्ट स्थलों की सैर कर सकते हैं.
IRCTC Arunachal Tour Package: अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए सस्ता और बेहतरीन टूर पैकेज लाया है. जिसके जरिए आप अरुणाचल प्रदेश के टूरिस्ट स्थलों की सैर कर सकते हैं. गौरतलब है कि IRCTC यात्रियों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के टूर पैकेज पेश करता रहता है, जिसके जरिए टूरिस्ट विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर करते हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है. IRCTC के टूर पैकेजों में यात्री या तो ट्रेन के जरिए यात्रा करते हैं या फिर प्लेन मोड में यात्रा करते हैं. इन टूर पैकेजों में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी IRCTC की तरफ से होती है.
7 रात और 8 दिन का है यह टूर पैकेज
IRCTC का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है. इस टूर पैकेज का नाम Arunachal Gateway To Guwahati है. इस टूर पैकेज में यात्री फ्लाइट मोड में यात्रा करेंगे. अरुणाचल प्रदेश के इस टूर पैकेज में गुवाहाटी, तेजपुर, भालुकपोंग, दिरांग, त्वांग, बोमिडिला और गुवाहाटी डेस्टिनेशन कवर होंगे.यह टूर पैकेज इसी महीने यानी 24 नवंबर से शुरू होगा. टूर पैकेज में यात्री आएंगे और जाएंगे फ्लाइट से लेकिन कवर डेस्टिनेशन में मौजूद पर्यटक स्थलों को इनोवा, एसी टेंपो ट्रैवर और मिन बस के जरिए घूमेंगे.
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्री एक रात गुवाहाटी, एक रात तेजपुर/भालुकपोंग, एक रात दिरांग एवं में 1 रात बोमडिला में रुकेंगे. वहीं, यात्री तवांग में 3 रात का स्टे करेंगे. IRCTC के अन्य टूर पैकेजों की तरह ही इसमें भी यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. IRCTC के इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) कवर होगा. इस ट्रिप में अकेले यात्रा पर यात्रियों को 42,050 रुपये देने होंगे. वहीं, दो व्यक्तियों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 30,260 रुपये और तीन व्यक्तियों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति 27,870 रुपये देने होंगे. बच्चों के लिए बेड के साथ अलग से शुल्क 10,730 रुपये और बिना बेड के 4,730 रुपये देना होगा. इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
