जरूरी खबर

IRDAI ने इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट को सरल बनाने के लिए बनाया नया सिस्टम, 1 मार्च से होगा लागू

कई लोगों को अपने इंश्योरेंस के प्रीमियम को भरने में काफी मुश्किल होती है. ऐसे में इसी समस्या का हल निकालते हुए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी IRDAI ने एक समाधान निकाला है. दरअसल, IRDAI ने हेल्थ या लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम भरने के सिस्टम को सरल बनाने के लिए एक नया सिस्टम पेश किया है. इंश्योरेंस प्रीमियम भरने का यह नया सिस्टम बीमा-ASBA है. इसकी मदद से लोगों को अपने इंश्योरेंस प्रीमियम भरने में आसानी होगी.IRDAI ने बताया कि नया सिस्‍टम पॉलिसी होल्‍डर्स को प्रीमियम भुगतान के लिए अपने बैंक अकाउंट्स में धनराशि ब्लॉक करने की अनुमति देता है. यह नया सिस्टम सुविधा बढाएगा और पेमेंट संबंधी देरी को कम करेगा. नया सिस्टम 1 मार्च से लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Google Pay चलाने वालों के लिए ‘बुरी खबर’, अब इन पेमेंट्स पर देना होगा चार्ज

क्या है बीमा-ASBA?

बीमा-ASBA यानी बीमा-एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट के नए सिस्टम के तहत पॉलिसी होल्‍डर्स बीमा कंपनियों को UPI के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट्स में बीमा प्रस्ताव स्वीकार किए जाने से पहले एक निश्चित राशि को ब्लॉक करने के लिए सक्षम बनाता है. ग्राहक द्वारा अप्रूवल के बाद ही अमाउंट डेबिट की जाएगी. वहीं अगर अप्रूवल नहीं होता है, तो अमाउंट ऑटोमेटिक अनब्लॉक हो जाएगी. वहीं अगर बीमाकर्ता पॉलिसी को स्वीकृत या अस्वीकृत नहीं करता है, तो फंड पॉलिसीधारक के खाते में ही रहेगा. नए सिस्टम के तहत पॉलिसी जारी होने के बाद ही पैसे काटे जाते हैं. राशि के ब्लॉक रहने का अधिकतम टाइम 14 दिन होता है. इसके बाद एक्सेप्ट होने पर अकाउंट से पैसे कट जाते हैं.बीमा-ASBA का विकल्प आपको बीमा पॉलिसी के आवेदन के समय ही चुनना होगा. फॉर्म में आपको प्रीमियम राशि ब्लॉक करने की मंजूरी देने का विकल्प चुनना होगा. बीमा कंपनी आपके बैंक को आपके खाते में आवश्यक अमाउंट ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेजेगी. इसके बाद ग्राहक के अप्रूवल के बाद ही खाते से राशि डेबिट की जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top