शेयर बाजार

इस IPO का GMP दे रहा है मुनाफे का इशारा, क्या निवेशकों की उम्मीद पर खरा उतरेगा, चेक करें डिटेल्स

IPO

17 करोड़ रुपये के आइडेंटिक्सवेब लिमिटेड आईपीओ (Identixweb Limited IPO) के शेयर 3 अप्रैल को बीएसई एसएमई पर ‍लिस्ट होने जा रहे हैं. इस इश्यू का कैप प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर है. बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Identixweb SME IPO GMP 4 रुपये है, जो कैप प्राइस की तुलना में 7.4 प्रतिशत अधिक है.कैप प्राइस और वर्तमान जीएमपी के आधार पर संकेत मिलता है‍ कि इस इश्यू के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 58 रुपये हो सकती है. निवेशकों को फायदा मिल सकता है. हालांकि जीएमपी एक संकेत मात्र है और तेजी से बदलाव के अधीन है.इस इश्यू का उच्चतम जीएमपी 8 रुपये था, जो इश्यू बंद होने वाले दिन (28 मार्च) को था. इसमें गिरावट 1 अप्रैल से शुरू हुई और यह घट कर 4 रुपये हो गया.इस इश्यू को सब्सक्रिप्शन के पहले दो दिन निवेशकों की ओर से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. पहले दिन यह इश्यू 14 प्रतिशत और दूसरे दिन 37 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ था. सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन भारी तेजी देखी गई और यह इश्यू कुल मिला कर 26.15 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसे रिटेल कैटेगरी में 14.38 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 73.46 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 11.19 गुना सब्सक्रिप्शन ‍मिला.Identixweb Limited, जो 2017 में स्थापित हुई थी, एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो शॉपिफ़ाई (Shopify) ऐप डेवलपमेंट और कस्टम वेब सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी Shopify ऐप डेवलपमेंट, PHP और रिएक्ट आधारित वेब ऐप डेवलपमेंट, और वर्डप्रेस प्लगइन डेवलपमेंट जैसी सेवाएं प्रदान करती है.कंपनी ई-कॉमर्स, फैशन, फिनटेक और SaaS जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए सेवाएँ प्रदान करती है. आइडेंटिक्सवेब लिमिटेड Shopify स्टोर्स की कार्यक्षमता को बढ़ाने और बिक्री को बढ़ाने के लिए उन्नत ऐप्स बनाती है.कंपनी तेज और प्रभावी सर्वर बनाने के लिए Node.js का उपयोग करती है, जबकि PHP-आधारित वेबसाइट और ऐप्स भी विकसित करती है जो इंटरैक्टिव और डेटा-इंटीग्रेटेड वेब अनुभव प्रदान करते हैं.कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में 6.66 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 2.77 करोड़ रुपये रहा है. चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि तक कंपनी का रेवेन्यू 4.79 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 2 करोड़ रुपये है.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top