JEE Mains 2025 Session 2: अगर आप JEE Main 2025 के दूसरे सेशन में शामिल हो रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने आज, 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक इस परीक्षा का आयोजन किया है। B.E/B.Tech के पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे, जबकि B.Arch/B.Planning का पेपर 9 अप्रैल को होगा। आगे जानिए एग्जाम सेंटर और एग्जाम हॉल से जुड़े जरूरी इंस्ट्रक्शन्स जिसका पालन करना है कैंडिडेट के लिए जरूरी है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षा पूरी कर सकें।
ये भी पढ़ें:- KVS Admission 2025: बढ़ गई बालवाटिका 1, 3 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
JEE Mains 2025 Session 2 Admit card and required documents: एडमिट कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट, जो ले जाने हैं जरूरी
NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने परीक्षा के पहले तीन दिनों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इन्हें आप jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) लाना एग्जाम सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें:- केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, नोट कर लें अहम तारीखें और जानिए क्या चाहिए डॉक्यूमेंट्स
JEE Mains 2025 Session 2: परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का रखें ध्यान
समय पर पहुंचें: परीक्षा केंद्र पर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
अपनी सीट पर बैठें: तय की गई सीट पर ही बैठें, अन्यथा परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।
सही पेपर की जांच करें: कंप्यूटर स्क्रीन पर जो क्वेश्चन पेपर खुला है, वह वही है या नहीं, यह जरूर चेक करें। कोई गलती हो तो तुरंत इनविजिलेटर को सूचित करें।
तकनीकी या स्वास्थ्य समस्या हो तो मदद लें: अगर कोई तकनीकी दिक्कत, तबीयत खराब होने या किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो तो सेंटर सुपरिटेंडेंट या इनविजिलेटर से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें:- CUET UG 2025 के लिए नई वेबसाइट लॉन्च, एग्जाम डेट, सिलेबस और आवेदन की पूरी जानकारी अब यहां
JEE Mains 2025 Session 2: एग्जाम सेंटर पर क्या लाना मना है?
JEE Main 2025 कैंडिडेट इन बातों का ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में ये चीजें ले जाना सख्त मना है-
- कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्टवॉच, ईयरफोन
- ज्योमेट्री बॉक्स, किताबें, नोट्स, पर्स
- खाना-पीना, पानी की बोतल (पैक्ड या खुली)
- किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
