फोटो

जीजा 427 करोड़ की संपत्ति के मालिक, बड़ी बहन 33 साल से बॉलीवुड पर कर रही राज, छोटी ने आज तक नहीं दी 1 भी हिट

शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी, मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा, ट्विंकल खन्ना-रिंकी खन्ना सहित कई बहनों की जोड़ी ने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन इन जोड़ियों में एक बात कॉमन है कि सिर्फ एक ही बहन का करियर चला. दूसरी ने कब इंडस्ट्री में कदम रखा और कब गायब हो गईं पता ही नहीं चला. आज भी बॉलीवुड की एक ऐसी ही बहनों की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं.

01

ig

काजोल ने 16 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने 1992 में फिल्म बेखुदी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से वो दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही थीं. काजोल को एक्टिंग मां तनुजा मुखर्जी से विरासत में मिली थी और उन्होंने अपने परिवार की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड पर कई साल तक राज किया. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम tanishaamukerji)

02

ig

काजोल को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल हो चुके हैं. 3 दशक से भी लंबे करियर में एक्ट्रेस ने कई हिट औऱ सुपरहिट फिल्में दीं. एक्ट्रेस के नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी छोटी बहन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन वो काजोल जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाईं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम tanishaamukerji)

03

ig

तनिषा मुखर्जी ने साल 2003 में फिल्म ‘Sssshhh…..’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गई थी. तनिषा मुखर्जी की दूसरी फिल्म पॉपकॉर्न खाओ…मस्त हो जाओ बॉक्स-ऑफिस डिजास्टर थी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम tanishaamukerji)

04

ig

उसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मो में काम किया, लेकिन बैक-टू-बैक उनकी सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गई थीं. तनिषा की टैंगो चार्ली, सरकार, सरकार राज,. नील एंड निक्की जैसी सभी फिल्में ढेर होती चली गईं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम tanishaamukerji)

05

ig

70-80 के दशक की नामी एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन होने का भी तनिषा को कोई फायदा नहीं हुआ. तनिषा मुखर्जी बॉलीवुड एक्टर औऱ डायरेक्टर अजय देवगन की साली हैं. 427 करोड़ की संपत्ति के मालिक अजय भी अपनी साली का करियर नहीं संवार पाए. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम tanishaamukerji)

06

ig

तनिषा मुखर्जी ने साल 2003 से साल 2016 के दौरान 9 फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक भी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम tanishaamukerji)

07

ig

तनिषा मुखर्जी नेपोटिज्म पर अक्सर खुलकर बात करती हैं. उन्होंने कहा था कि नेपोटिज्म बकवास है. ये बस एक फैंसी शब्द है, लेकिन अगर आप मेहनत नहीं करेंगे तो लोग आपको नहीं देखेंगे. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम tanishaamukerji)

08

ig

तनिषा मुखर्जी का नाम बिग बॉस 7 के दौरान एक बार फिर सुर्खियों में था. इस रियालिटी शो के दौरान एक्ट्रेस का नाम अरमान कोहली के साथ जुड़ा था. दोनों को कई बार पब्लिक में भी साथ में स्पॉट किया गया था. हालांकि कुछ समय बाद कपल का ब्रेकअप हो गया था.  (फोटो साभार-इंस्टाग्राम tanishaamukerji)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top