झारखंड के दुमका में कुछ दिनों पहले ही इनकार करने पर अंकिता सिंह नामक छात्रा को सिरफिरे युवक ने जिंदा जला दिया, अब रांची में एक युवक ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है.
Jharkhand Crime News: झारखंड के दुमका में बीते दिनों एक सिरफिरे युवक ने 17 साल की एक नाबालिग लड़की के इनकार करने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. लड़की पांच दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही और फिर उसने दम तोड़ दिया. एक फिर दिल दहलाने वाली वारदात दिल्ली में हुई है, जहां एकतरफा प्यार में पागल एक शख्स और उसके साथियों ने एक 16 साल की लड़की को गोली मार दी.
रांची में नाबालिग से घर में घुसकर किया दुष्कर्म
रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के नारकोपी थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा से 26 वर्षीय आरोपी शहरूद्दीन अंसारी ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया. नाबालिग छात्रा रविवार की दोपहर अपने घर के पास की कुएं पर नहाने के लिए गई थी. इसी दौरान बारिश होने लगी तो उसने बचने के लिए वहां पास के एक पेड़ के नीचे खड़ी थी.
गांव के युवक को आता देख नाबालिग छात्रा बारिश में भीगते हुए अपने घर की ओर भागने लगी. इसी दौरान उसका पीछा करते हुए आरोपी युवक उसके घर तक पहुंच गया. घर पर अकेला देख उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और भाग गया.
पीड़ित छात्रा ने युवक को फांसी की सजा देने की मांग की है. पीड़िता के भाई ने कहा कि आज उसकी बहन ऐसे लोगों की शिकार हुई है कल कोई और ना हो इसलिए ऐसे लोगों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे क्योंकि ऐसे लोगों का प्रशासन से डर उठ चुका है. उन्होंने कहा कि आरोपी को या तो उम्र भर जेल में रखा जाए या तो उसे फांसी दे दी जाए.
पिछले कुछ दिनों में लड़कियों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. एकतरफा प्यार की घटना में जहां दुमका में अंकिता को जलाया गया दिल्ली में गोली मारी गई, चतरा में तेजाब फेंका गया, अलीगढ़ में पेट्रोल फेंका गया और फिर रांची में दुष्कर्म की घटना सामने आई.
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)