मनोरंजन

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का टीजर OUT, 23 साल की एक्ट्रेस ने किया तृप्ति डिमरी को रिप्लेस, हीरो संग करेगी आशिकी

Kartik Aaryan Sreeleela Movie: कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से तृप्ति डिमरी का पत्ता कट गया है और साउथ की सबसे यंग और टॉप एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में हैं. फिल्म में श्रीलीला और कार्तिक के बीच रोमांस देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें :- बॉक्स-ऑफिस पर ‘छावा’ की दहाड़, बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर, पहले ही दिन विक्की कौशल की फिल्म ने छापे इतने करोड़

मुंबई. कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का टीजर आ चुका है. फिल्म का नाम अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन इसकी थीम ‘आशिकी 2’ मिलती है. फिल्म को अनुराह बसु डायरेक्ट कर रहे हैं. साल 2022 में अनुराग और कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद से ही फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. कुछ महीने पहले फिल्म में तृप्ति डिमरी की एंट्री को लेकर आशिकी 3 की चर्चा शुरू होने लगी थी. लेकिन बहुत ही जल्द ही तृप्ति के बाहर होने की खबरें भी सामने आई. अब टीजर में कंफर्म हो गया है कि फिल्म से तृप्ति बाहर हो चुकी हैं और साउथ की टॉप एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है.

ये भी पढ़ें :- 31 साल बाद एक साथ आने वाले हैं सलमान खान और आमिर खान, रिलीज हुआ दोनों की कल्ट मूवी का टीजर, जल्द आएगी फिल्म

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने साफ कर दिया था कि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है. फिल्म में नई लीड एक्ट्रेस का अनाउंस जल्द ही किया जाएगा. डायरेक्टर का कहना था कि तृप्ति डिमरी के पास डेट नहीं है. अब फिल्म का म्यूजिकल टीजर जारी हुआ है. इसमें कार्तिक के अपॉजिट किसिक गर्ल के नाम से पॉपुलर हुईं श्रीलीला हैं.

ये भी पढ़ें :- कॉमेडी किंग की रील ‘बीवी’ ने खोली पोल, स्क्रिप्टेड है कपिल शर्मा शो, सुमोना चक्रवर्ती ने किया सारा शॉकिंग खुलासा

श्रीलीला को मिली ‘पुष्पा 2’ से पॉपुलैरिटी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top