समाचार

कभी न आए ऐसी काली रात! घर जा रहा था परिवार, भगदड़ में बेटी और पत्नी की मौत, जिंदा रहकर भी मर गया ये शख्स

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बिहार के नवादा जिले के दो लोगों की मौत हो गई. भाई जितेंद्र मांझी के अनुसार मृतक का परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने गांव आ रहा था.

ये भी पढ़ें:- Today Weather: दिल्ली नोएडा में छाए बादल, पंजाब-हरियाणा में होगी बारिश? जान लें क्या है मौसम विभाग का अलर्ट

नवादा. बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बिहार के नवादा जिले के दो लोगों की मौत हो गई. मृतक का नाम शांति देवी और पूजा कुमारी है. वह मूल रूप से नवादा जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के पटवा सराय गांव की रहने वाली थी. ग्रामीणों के अनुसार मृतिक शांति देवी अपने परिवार के साथ हरियाणा के झज्जर में रहा करती थी. जहां वो अपने पति राजकुमारी मांझी के साथ ईंट भट्टे पर मजदूरी किया करती थी. इसी से उनका घर चलता था.

ग्रामीणों के अनुसार राजकुमारी मांझी अपनी पत्नी शांति देवी, बेटी पूजा कुमारी और बेटे रवि कुमार के साथ पैतृक गांव पटवा सराय लौट रहा था. इसी दौरान नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 16 पर भगदड़ मची और राजकुमारी मांझी की पत्नी और बेटी की मौत हो गई. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि राजकुमार के बेटे रवि भी लापता हो गए थे. हालांकि, खोजबीन के बाद वह मिला और अब वह पत्नी और बेटी के शव के साथ एम्बुलेंस से अपने गांव लौट रहा है.

ये भी पढ़ें:-  New Delhi Stampede: नई दिल्ली स्टेशन से आज ट्रेन पकड़नी है? घर से बाहर कदम रखने से पहले जान लें रेलवे का अपडेट

आवास योजना का लाभ लेने आ रहे थे गांव
राजकुमार मांझी के भाई जितेंद्र मांझी के अनुसार मृतक का परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने गांव आ रहा था. नई दिल्ली से उनकी ट्रेन थी. इसी दौरान यात्रियों के बीच में अफरा तफरी मच गई और अन्य लोगों के साथ-साथ शांति और उनकी बेटी पूजा की मौत हो गई. रिश्तेदार कलिया देवी बताती हैं कि उन लोगों को मौत की सूचना सुबह 06 बजे मिली.

एम्बुलेंस से आ रहा शव
मृतिका के देवर जितेन्द्र मांझी के अनुसार उनकी भाभी और भतीजी का शव एम्बुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव पटवा सराय भेजा जा रहा है. एम्बुलेंस में उनके भाई राजकुमार और बेटा रवि भी मौजूद है. एक तरफ दिल्ली में घटी घटना ने समूचे देश को करुण क्रंदन से भर दिया है वहीं दूसरी और नवादा के इस गांव में भी माहौल शोकमय है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top