जरूरी खबर

कच्चा तेल सस्ता फिर भी घटे-बढ़े पेट्रोल के दाम, किन शहरों में कम हुई कीमतें, कहां बढ़ा भाव, जानिए

Petrol-Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहकर कारोबार कर रही हैं. इस बीच देश में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं.

Petrol-Diesel Prices: इटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर होकर 72 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रही हैं. जहां, क्रूड की कीमतें 72.79 डॉलर प्रति बैरल है तो ब्रेंट क्रूड का भाव 76.69 डॉलर प्रति बैरल है. इस बीच देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं. देश के कुछ हिस्सों में ईंधन के दाम बढ़ गए हैं, जबकि कुछ राज्यों में कीमतें कम हुई हैं. देश के 4 महानगरों में से सिर्फ चेन्नई में कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:-भारत-रूस की दोस्‍ती के बीच आ गया अमेरिका! बंद करनी पड़ी कच्‍चे तेल की खरीद, कहीं हमको महंगा न पड़े

आंध्रा प्रदेश और असम समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल महंगा हुआ है तो बिहार और अरुणाचल प्रदेश समेत कुछ प्रदेशों पर ईंधन के दाम कम हुए हैं. आइये जानते हैं प्रमुख शहरों में क्या कीमतें हैं..

ये भी पढ़ें:-8th Pay Commission: समझिए फिटमेंट फैक्टर का सही-सही कैलकुलेशन, इस हिसाब से ज्यादा नहीं बढ़ेगा वेतन

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 105.01 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें:-मोबिक्विक और क्रेड वाले भी ले आए ‘ई-रुपया’, कागजी नोट से कितनी अलग ये डिजिटल मुद्रा, जानिए

इन शहरों में बदल गए रेट

– गुरुग्राम में पेट्रोल 94.99 रुपये और डीजल 87.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जयपुर में पेट्रोल 104.91 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है

ये भी पढ़ें:-Pension Scheme: एक अप्रैल से UPS शुरू, कौन-से कर्मचारी होंगे योग्य, स्कीम में कितना लाभ? जानिए पूरी ABCD

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top