फोटो

कैंसर से जंग के बीच मायूस हुईं हिना खान, अल्लाह के दर पर पहुंचते ही नम हुईं आंखें, झड़ रहे बालों पर फिर छलका दर्द

हिना खान ने रमजान के पाक महीने में उमराह किया. एक्ट्रेस अपने भाई के साथ मक्का पहुंचीं. हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर उमराह की कई सारी फोटोज शेयर की है. उन्होंने अपने पाक सफर की झलक साझा की जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

01

ig

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान इन दिनों मक्का में हैं. एक्ट्रेस अपने भाई के साथ उमराह के लिए मक्का गई हैं. एक्ट्रेस ने उमराह की सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जो तेजी से वायर हो रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

02

ig

हिना खान इन तस्वीरों में सिर ढके नमाज पढ़ते दिख रही हैं. वहीं एक फोटो में वो एक कोने में मायूस सी बैठी नजर आ रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा सुकून. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

03

ig

वहीं अन्य एक फोटो में हिना खान मायूस सी दिख रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, अल्हम्दुलिल्लाह. उमराह 2025. मुझे इनवाइट करने के लिए धन्यवाद अल्लाह.. अभिभूत और स्पीचलेस. अल्लाह मुझे पूरा शिफा दे आमीन. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

04

ig

हिना खान ने ग्रीन कलर के सलवार सूट में अपना सिर ढके हुए अन्य एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘दिल में आरजु जगी और अल्लाह ने कुबूल फरमाई’. मैं हमेशा सबकुछ आखिरी वक्त पर प्लान करती हूं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

05

ig

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत कर हिना खान ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई. एक्ट्रेस ने उमराह के दौरान अपने झड़े बालों की एक फोटो शेयर कर लिखा- अब बस इतने ही बचे हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

06

ig

इससे पहले हिना खान ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए रमदान के महीने में रोजा रखने की जानकारी शेयर की थी. उन्होंने सलवार सूट पहने हुए इफ्तारी करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

07

ig

बता दें, हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल जून में अपने फैंस के साथ शेयर किया था कि वो कैंसर से जंग लड़ रही हैं. उसके बाद से एक्ट्रेस अपनी कीमोथेरेपी की डिटेल शेयर करती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

08

ig

पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपने नाखुन के बदलते रंग की एक फोटो शेर कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि लोग उनके नाखुन के रंग को देख कर पूछते हैं कि क्या तुमने नेल पॉलिश लगाया है, लेकिन असल में नाखुन का बेरंग होना कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम realhinakhan)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top