SBI digital SME loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने महिला उद्यमियों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने ऐसी महिलाओं के लिए कम ब्याज दर के साथ बिना गारंटी वाले लोन की पेशकश की है। इसे एसबीआई ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ‘अस्मिता’ नाम से पेश किया। इसका मकसद महिलाओं को कम ब्याज दर वाले फंड विकल्प देना है।
ये भी पढ़ें:- HDFC Bank ने करोड़ों ग्राहकों को होली से पहले दिया तोहफा! घटाया MCLR, घट जाएगी होम लोन EMI
बैंक के चेयरमैन ने क्या कहा
एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि नई पेशकश से महिलाओं के नेतृत्व वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों को जल्दी और आसानी से कर्ज मिलेगा। बैंक के प्रबंध निदेशक विनय टोंस ने नई पेशकश को तकनीकी नवाचार और सामाजिक समानता का प्रतीक बताया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने रूपे द्वारा संचालित ‘नारी शक्ति’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी पेश किया, जिसे विशेष रूप से महिलाओं के लिए तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें:- पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, FD पर घटाया ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐलान
दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को भारतीय मूल की महिलाओं के लिए ‘बॉब वैश्विक महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ पेश किया। इसमें ग्राहकों को जमा पर अधिक ब्याज, कम प्रोसेसिंग शुल्क के साथ होम लोन और ऑटो लोन के अलावा लॉकर किराए पर छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यकारी निदेशक बीना वहीद ने कहा, “बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता आज की वैश्विक भारतीय महिलाओं की बदलती गतिशीलता को पहचानता है। इसे महिलाओं को प्रीमियम बैंकिंग विशेषाधिकार और सोच-समझकर तैयार की गई सुविधाएं प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।”
ये भी पढ़ें:- SBI की वीकेयर स्कीम वरिष्ठ नागरिक के लिए है बेस्ट, सामान्य से ज्यादा मिलेगा ब्याज, आखिरी तारीख से पहले पहले कर लें निवेश
बैंक ने कहा कि संशोधित बॉब प्रीमियम एनआरई और एनआरओ बचत खाता कई सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें बढ़ी हुई लेनदेन सीमा के साथ एक अनुकूलित डेबिट कार्ड, मानार्थ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज का उपयोग, निःशुल्क सुरक्षित जमा लॉकर और निःशुल्क व्यक्तिगत और हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज शामिल है।
