टेक

खत्म हुआ इंतजार! WhatsApp पर आ गया वो फीचर, अब Instagram भी होगा लिंक! जानिए प्रोसेस

WhatsApp Instagram link Feature: वॉट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है, जिसका सबको इंतजार था. Wabetainfo वेबसाइट के अनुसार, इस फीचर से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वॉट्सऐप से जोड़ पाएंगे.

WhatsApp Instagram link Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए फीचर्स लाता है. अब वॉट्सऐप में एक ऐसा फीचर आने जा रहा है, जिसका यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वॉट्सऐप फीचर से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है जिससे वे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को WhatsApp से जोड़ सकेंगे. इससे आपके दोस्तों और परिवार वालों के लिए आपकी Instagram प्रोफाइल देखना बहुत आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:-  BSNL 750 के रिचार्ज में मिलेगी आधे साल की वैलिडिटी, अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा

WhatsApp Instagram link Feature: बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू हुआ फीचर

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू किया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp बीटा का 2.25.7.9 वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं. जब आप अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम जोड़ देंगे, तो लिंक आपके Chat Info Page पर सबसे ऊपर दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके कोई भी आसानी से आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जा सकता है. फिलहाल,आप केवल इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ही जोड़ सकते हैं. आगे चलकर वॉट्सऐप प्रोफाइल में कई सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक जोड़ सकेंगे.

ये भी पढ़ें:-  WhatsApp ने 84 लाख भारतीय अकाउंट्स को किया चलता! बैन की बताई ये वजह

WhatsApp Instagram link Feature: मिलेंगे ये प्राइवेसी फीचर

WhatsApp ने आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा है. आप यह तय कर सकते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक कौन देख सकता है. Everyone ऑप्शन सिलेक्ट करने पर कोई भी आपका लिंक अकाउंट देख पाएगा. Only my contacts ऑप्शन में केवल आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोग ही लिंक देख पाएंगे. My contacts except के जरिए आप कुछ खास लोगों को छोड़कर, बाकी सभी कॉन्टैक्ट्स को लिंक दिखा सकते हैं. Nobody ऑप्शन से आपका लिंक किसी को भी दिखाई नहीं देगा.  

ये भी पढ़ें:-  BSNL लाया Holi धमाका ऑफर, इस कीमत में म‍िल रही 14 महीने की वैलिड‍िटी

वॉट्सऐप पर आप जब चाहें प्रोफाइल लिंक की सेटिंग्स को बदल सकते हैं. इसके अलावा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक और नया फीचर आया है. वे अब अपने खुद के स्टेटस अपडेट से फोटो और वीडियो को सेव कर सकते है. यह फीचर आने वाले हफ्तों में और भी ज्यादा लोगों के लिए जारी किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top