वित्त

Kotak Mahindra Bank ने ब्याज दरों में की 50bps की कटौती, सेविंग अकाउंट पर अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट

kotak_mahindra_bank

Kotak Mahindra Bank Interest Rate Cut on savings account: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक Kotak Mahindra Bank ने 5 लाख रुपये तक डेली बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती करने की घोषणा की है। इसे 3.50 फीसदी से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 फरवरी, 2025 से लागू हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:- RBI के ब्याज दरों में कटौती का दिखने लगा असर, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर मिलेगा पहले से कम रिटर्न

5 फरवरी से 7 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपने रेपो दर को 25 बेसिस पॉइंट (bps) से घटाकर 6.50 प्रतिशत से 6.25 फीसदी करने का फैसला किया था। रेपो दर में यह कटौती लगभग पांच साल में पहली बार हुई है। RBI ने कोविड-19 महामारी के बाद लगातार रेपो दर में लगभग 250 बेसिस पॉइंट (bps) की बढ़ोतरी की थी।

1 अप्रैल, 2016 से सेविंग अकाउंट पर ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा। इस प्रकार दैनिक उत्पाद के आधार पर गणना की गई सेविंग बैंक अकाउंट का भुगतान प्रत्येक वर्ष 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को तिमाही अंतराल पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- SBI म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया 250 रुपये का SIP, जननिवेश स्कीम से होगा लाखों छोटे निवेशकों को फायदा

अब कितना मिलेगा ब्याज?

संशोधित ब्याज दरों के मुताबिक, 17 फरवरी, 2025 से सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 3 फीसदी प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज मिलेगा। जबकि 50 लाख रुपये से अधिक की राशि पर 3.50 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। यानी 50 लाख रुपये से अधिक की शेष राशि के लिए सेविंग अकाउंट की ब्याज दर को 4 फीसदी से घटाकर 3.50 फीसदी कर दिया है। ये ब्याज दरें निवासी और गैर निवासी दोनों खातों के लिए लागू हैं।

ये भी पढ़ें:- रिटायर्ड लोगों के लिए खुशखबरी, LIC ने शुरू की ‘स्मार्ट पेंशन’ योजना, मिलेंगे ये फायदे

Kotak Mahindra Bank ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा, “17 फरवरी 2025 से प्रभावी सेविंग अकाउंट्स में 50 लाख रुपये तक की दैनिक शेष राशि पर क्रमशः 3% प्रति वर्ष और 50 लाख रुपये से अधिक पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। ये ब्याज दरें निवासी और गैर निवासी खातों (NRI/NRO) दोनों पर लागू हैं।” बैंक का यह फैसला आम खाताधारकों के लिए बड़ा झटका है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top