फोटो

लाल लहंगा चोली में बेहद खूबसूरती लगीं नई नवेली दुल्हन अलेखा आडवाणी, पति आदर जैन का हाथ थामे दिए पोज, PHOTOS

Aadar Jain Alekha Wedding Photos: आदर जैन और अलेखा आडवाणी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. ये शादी हिंदू रीति-रिवाज से इन दोनों कपल ने की. हालांकि इससे पहले ये दोनों गोवा में क्रिश्चियन रीति से शादी कर चुके हैं. शादी मुंबई के ताज होटल में हुई. शादी के बाद ये दोनों कपल पैप्स के सामने आए और जमकर पोज दिए.

एक दूजे के हुए आदर-अलेखा

1/5

एक दूजे के हुए आदर-अलेखा

इस खास दिन पर आदर दैन ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी. सिर पर गोल्डन कलर की पगड़ी और गले में हरे कलर के मोतियों की माला पहनकर दूल्हे राजा खूब जचे.

अलेखा का खूबसूरत लहंगा चोली

2/5

अलेखा का खूबसूरत लहंगा चोली

इस मौके पर अलेखा आडवाणी ने मरून कलर का गोल्डन कामदार इतना खूबसूरत लहंगा पहना कि ये कलर उन पर खूब सूट कर कर रहा है. इसके साथ ही गले में चोकर हार और एक लंबा हार पहना. मांग टीका और सिर पर लाल रंग की ओढ़नी में अलेखा सबसे खूबसूरत दुल्हन लगीं.

न्यूली वेड कपल के पोज

3/5

न्यूली वेड कपल के पोज

शादी के बाद ये दोनों एक दूसरे का हाथ थामे मीडिया के सामने आए. साथ ही जमकर पोज दिए. इन दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिखी.

आदर-अलेखा ड्रीमी वेडिंग

4/5

आदर-अलेखा ड्रीमी वेडिंग

इस ड्रीमी वेडिंग लुक में अलेखा और आदर का लुक काफी क्लासी लगा. ये दोनो एक दूसरे में खोए हुए दिखे. साथ ही कैमरे के सामने जबरदस्त केमिस्ट्री भी लगी.

आदर-अलेखा केमिस्ट्री

5/5

आदर-अलेखा केमिस्ट्री

आपको बता दें, आदर जैन करिश्मा और करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं. कुछ दिन पहले ही इन दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. जिसमें पूरा कपूर खानदान एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top