ऑटो

लॉन्च होते ही क्यों Ducati Panigale V4 की लोगों ने की Hero Splendor Plus से तुलना?

Ducati Panigale V4 Price: भारतीय मार्केट में डुकाटी Panigale V4 को लॉन्च कर दिया गया है. इस बाइक की कीमत को लेकर काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इस बाइक की जितनी कीमत है, उतने पैसों में आप 30 हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Creta के दीवानों की आ गई मौज! कंपनी ने लॉन्च किए 2 नए वेरिएंट्स, मिल रहे हैं कई सारे फीचर्स

Ducati Panigale V4 Price in India: भारत के युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसे में इटालियन ऑटोमेकर कंपनी डुकाटी ने अपनी नई बाइक डुकाटी पेनिगेल V4 (Ducati Panigale V4) को भारतीय युवाओं के लिए लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत को लेकर पूरी बाइक मार्केट में काफी ज्यादा हलचल है. बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत में आप 30 हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीद सकते हैं. हालांकि डुकाटी और स्प्लेंडर की बाइक में जमीन-आसमान का फर्क है. 

ये भी पढ़ें:- भारत में लॉन्च हुई Volvo की लग्जरी एसयूवी 2025 Volvo XC90, बेहतरीन फीचर्स के साथ ये है शुरुआती कीमत

Ducati Panigale V4 की कीमत 
पिछले साल ग्लोबल मार्केट में डुकाटी Panigale V4 को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से इसके भारत में आने का इंतेजार हो रहा था. इस बाइक के साथ एक और मॉडल Panigale V4S को भी भारत में लॉन्च किया गया है. इस बाइक की कीमत 29.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है. वहीं Panigale V4S की कीमत 36.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है. 

Ducati Panigale V4 की स्प्लेंडर से तुलना क्यों?
जब से डुकाटी ने अपनी बाइक की कीमत का ऐलान किया है. तब से मार्केट में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि इस बाइक की कीमत में तो 30 हीरो स्प्लेंडर खरीद सकते हैं. भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस की ऑन-रोड कीमत 95,500 रुपये है. लेकिन हीरो स्प्लेंडर का डुकाटी की बाइक से तुलना करना बेकार है, क्योंकि डुकाटी की बाइक रफ्तार के लिए जानी जाती है. इस बाइक को स्पेशली रेसिंग के लिए डिजाइन किया जाता है, लेकिन हीरो स्प्लेंडर एक आम सी बाइक है, जिसका इस्तेमाल रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- Maruti की सबसे सस्ती गाड़ी में मिला ये बड़ा सेफ्टी फीचर; लेकिन कीमत में आया उछाल, जानें कितना

Ducati Panigale V4 का इंजन 
Ducati Panigale V4 में 1,103 cc stradale 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 216 hp की पावर और 120 Nm का टॉर्क निकालकर देता है. इस बाइक के इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है, जो क्विक शिफ्टर के साथ आता है. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल और साइड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top