Maruti Suzuki Dzire 2025: मारुति डिजायर का नया वेरिएंट मार्केट में आ चुका है, ऐसे में इसे खरीदने के लिए अब ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है.
Maruti Suzuki Dzire 2025: भारत में Maruti Dzire का जबरदस्त क्रेज है और अब तो इसका 2025 मॉडल भारत में आ चुका है. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है. अब ये कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मार्केट में मौजूद है, ऐसे में ग्राहकों को ये और भी ज्यादा पसंद आ रही है. अगर आपका बजट कम है और आप फिर भी इसे खरीदने का मन बना चुके हैं तो इसका बेस मॉडल खरीदना आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- Tata Cars Offer: टाटा की इन कारों पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट, चेक करें अपनी फेवरेट गाड़ियों के ऑफर!
किन वेरिएंट्स में उतारी गई है नई डिजायर
2024 मारुति सुजुकी डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को चार वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाया गया है जिनमें: LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus शामिल हैं. खरीदार पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों के बीच चुन सकते हैं. इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस की पेशकश की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- भारत में लॉन्च हुई Volvo की लग्जरी एसयूवी 2025 Volvo XC90, बेहतरीन फीचर्स के साथ ये है शुरुआती कीमत
कितनी है सबसे सस्ते मॉडल की कीमत
2024 डिजायर के सबसे सस्ते वेरिएंट की बात करें तो ये LXi (मैनुअल) है. इस वेरिएंट की कीमत महज ₹6.83 लाख रुपये है.
किन खासियतों से लैस है नई Dzire 2024
Maruti Dzire 2024 की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,700 rpm पर 82 bhp का पावर और 4,300 rpm पर 112 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल मॉडल में लगभग 25-26 किमी/लीटर का माइलेज मिल जाता है वहीं CNG मॉडल में 33 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिल जाता है.
ये भी पढ़ें:- लॉन्च होते ही क्यों Ducati Panigale V4 की लोगों ने की Hero Splendor Plus से तुलना?
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर जोरदार स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और पैदल यात्री सुरक्षा शामिल है. इसके अलावा कार को Global NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है.
