समाचार

Mahakumbh में अब जाना हुआ आसान, रेलवे ने की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा, देखें क्या होगी टाइमिंग

VandeBharat

प्रयागराज में महाकुंभ मेला जोरों-शोरों से चल रहा है। 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं का संगम में स्नान जारी रहेगा। भक्तों की भारी भीड़ के चलते शहर में पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसके कारण लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बसों और ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है और महाकुंभ स्नान के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:-  न्‍यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाद दो और बैंकों पर चला RBI का डंडा, ठोका मोटा जुर्माना

तीन दिन तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्रयागराज के रास्ते स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (02252/02251) प्रयागराज होकर चलेगी। उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 02252 सुबह 5:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी, दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंभ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ: 50 करोड़ का आंकड़ा पार, क्या है रहस्य?

ये भी पढ़ें:-  माल्‍या के बाद मेहुल की बारी! बैंक कुर्क करेंगे करोड़ों की संपत्ति, कोर्ट ने दे दिया ऑर्डर, कौन सही प्रॉपर्टी होगी नीलाम

महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से वाराणसी के बीच प्रयागराज होकर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (02252/02251) चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 02251 दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से चलेगी, शाम 5:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वीकेंड पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top