समाचार

Mahakumbh Traffic Jam Update: माघ पूर्णिमा का स्नान कल, प्रयागराज सहित 17 जिलों को मिला ये टास्क; जानें महाकुंभ में कैसे होगा क्राउड मैनेजमेंट?

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. पांचवां माघी पूर्णिमा का स्नान (Magh Purnima Snan) 12 फरवरी को होगा. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान (Mahakumbh Traffic Jam Alert) लागू करने का निर्देश दिए हैं. पिछले तीन दिनों से सड़कों पर भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है. कई-कई घंटे तक लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं. बावजूद इसके महाकुंभ नगर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं.

भारी भीड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बैठक की है. इस बैठक में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. यूपी के 28 PCS अफसरों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:- दिन में आग का गोला बनता जा रहा सूरज, रात में हल्‍की ठंड, दिल्‍ली-NCR सहित 7 राज्‍यों में कब होगी बारिश? जानें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों, जोन एवं रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है. महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रयागराज स्टेशन के बाहर मौजूद भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया है. महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों से हालांकि नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- Children’s Ban On Hajj: हज को लेकर बदले नियम, बच्चों को ले जाने पर सऊदी अरब ने लगाया बैन, जानें क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला

अयोध्या जाने वाले रास्तों पर जाम

जबरदस्त भीड़ की वजह से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कें कई किलोमीटर तक जाम हैं. लखनऊ, सुलतानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. यहां तक कि दो पहिया वाहन भी रेंगते दिख रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या शहर से लगभग 20 किलोमीटर पहले ही यातायात को मजबूरन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

काशी में भी पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु

यही हाल वाराणसी का भी है. काशी में बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा है. पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) के मुताबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है. श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए कई जगह मार्ग परिवर्तन किया गया है. वाराणसी में भारी भीड़ के बावजूद वहां जाने को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा.

ये भी पढ़ें:- कटरा से कश्मीर तक कब से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? आ गई फाइनल तारीख, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

4 से 6 लाख श्रद्धालु रोज पहुंच रहे काशी

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन करीब चार से छह लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नौ फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. 10 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 63 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया.

अयोध्या-काशी में स्कूल रहेंगे बंद

बढ़ती भीड़ को देखते हुए अयोध्या और वाराणसी में 11 फरवरी से 14 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. अयोध्या में भीड़भाड़ को देखते हुए जिलाधिकारी सीवी सिंह ने अगले चार दिनों तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी सीवी सिंह ने कहा- अगर स्कूल चाहें तो ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं. प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है.

प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले (2019) कुंभ में खासकर सामान्य दिनों में इतनी भीड़ नहीं आई थी लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top