Kangana-Javed Legal Battle: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों के बीच पिछले 5 साल से कानूनी लड़ाई चल री थी, जिसको लेकर हाल ही में जावेद अख्तर कुछ ऐसा कहा…
ये भी पढ़ें:- 300 करोड़ी साउथ फिल्म के टीजर ने मचाई तबाही, 24 घंटे में करोड़ों बार देखा जा चुका, 53 साल के हीरो का धमाल
Kangana Ranaut Javed Akhtar Legal Battle: हमेशा अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली कंगना रनौत और हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बीच चल रहा मानहानि का मामला अब सुलझ चुका है. दोनों ने हाल ही में एक साथ तस्वीर भी खिंचवाई, जिसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने सभी को हैरान भी कर दिया है.
कंगना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि दोनों ने आपसी सहमति से ये मामला खत्म कर लिया है. उन्होंने जावेद अख्तर की तारीफ करते हुए बताया कि वो उनकी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी राजी हो गए हैं. हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने इस मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘हां, ये मामला सुलझ गया है. कंगना ने अपने बयान और आरोप वापस ले लिए हैं’.
ये भी पढ़ें:- तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में फंसी! ‘स्त्री 3’ एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बताया अफवाह

कंगान ने वापीस लिया मानहानि केस
गीतकार ने बात करते हुए आगे बताया, ‘कंगाना ने वादा किया है कि आगे ऐसा कुछ नहीं दोहराएंगी. उन्होंने मुझे हुई परेशानी के लिए माफी भी मांगी है और अपने केस को भी वापस ले लिया है. मैंने पैसे की मांग नहीं की थी, मुझे बस एक माफी चाहिए थी, जो मिल गई’. जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या इस फैसले से वे खुश हैं? तो जावेद अख्तर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘नहीं, अब देखता हूं, कोई दूसरी परेशानी मोल लूं क्या?’.
ये भी पढ़ें:- अमीषा पटेल बोलीं…’दुनिया आपकी पूजा करने लगती है..’ कहो न प्यार है 2 के सवाल पर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब
2020 में शुरू हुआ था ये विवाद
जावेद अख्तर और कंगना रनौत अब इस कानूनी लड़ाई को पूरी तरह भूल चुके हैं. साल 2020 में ये विवाद तब शुरू हुआ था, जब जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि कंगना ने एक इंटरव्यू में उनके खिलाफ गलत बातें कही थीं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा. अब दोनों के बीच सुलह हो चुकी है और ये विवाद खत्म हो गया है.

कंगना रनौत ने भी शेयर की थी फोटो
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख्तर के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर तब खींची गई जब दोनों ने मिलकर इस मामले को सुलझाया. कंगना ने इस पोस्ट में जावेद अख्तर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आज जावेद जी और मैंने अपने कानूनी विवाद (मानहानि का केस) को बातचीत से हल कर लिया. जावेद जी बहुत दयालु और उदार रहे हैं. उन्होंने मेरी अगली फिल्म के लिए गाने लिखने पर भी सहमति जताई है’.
