मनोरंजन

मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद ‘आइडियल रिलेशनशिप’ पर अर्जुन कपूर ने खोला राज, ‘प्यार का मतलब साथ रहना नहीं…’

अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. मलाइका अरोड़ा के साथ उनका रिश्ता खत्म हो चुका है, लेकिन ये क्यों हुआ ये सवाल आज भी बना हुआ है. हाल ही में उन्होंने आइडियल रिलेशनशिप पर बात की. उन्होंने कहा कि ‘प्यार का मतलब हमेशा साथ रहना नहीं…’

ये भी पढ़ें:- ‘भ्रम में जीते हैं…’ प्रोडक्शन हाउस बिकने, FLOP होती फिल्मों से घबराए करण जौहर! अब इनसाइडर्स को ही किया टारगेट

नई दिल्ला. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. शुरुआत में दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ट्रोल हुए, लेकिन उन्होंने लोगों की बातों को नजरअंदाज किया और सिर्फ अपने रिश्ते को इंपॉर्टेंस दी. लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2024 में अलग-अलग हो गए हैं, लेकिन एक्स कपल शायद ही कभी एक-दूसरे के साथ छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करने से कतराते थे. दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई अटकले लगीं तो अर्जुन ने आखिरकार राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में खुलासा किया कि वह सिंगल हैं. अब, News18 Showsha के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में, अर्जुन ने अपने आइडियल  रिलेशनशिपके विचार पर खुलकर बात की.

News18 Showsha के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में, अर्जुन कपूर ने अपने आइडियल रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. उन्होंने मजाक में कहा- ‘जो दे उसका भी भला, जो न दे उसका भी भला.’

ये भी पढ़ें:- कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का टीजर OUT, 23 साल की एक्ट्रेस ने किया तृप्ति डिमरी को रिप्लेस, हीरो संग करेगी आशिकी

आप दो अलग-अलग जगहों पर हों, फिर भी आप…
अपने भविष्य के रिश्ते से अपनी उम्मीदों के बारे में बात करते हुए और एक-दूसरे की खामोशियों में आरामदायक होने के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा, ‘आज मैं प्यार से क्या चाहता हूं, वह है किसी के साथ अपनी खामोशियों को साझा करना और यह बहुत महत्वपूर्ण है. भले ही आप दो अलग-अलग जगहों पर हों, फिर भी आप बिना हर समय बात किए जुड़े रह सकते हैं. विचार यह है कि बिना महसूस किए चीजें साझा करना.’

‘प्यार का मतलब हर समय एक साथ रहना नहीं’
‘इश्कजादे’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के एक्टर ने आगे कहा, ‘दो लोगों के बीच प्यार को बहुत सारे शब्दों में व्यक्त करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां आराम और सहजता होनी चाहिए. आपको दिन खत्म करने के बाद अपने व्यक्ति के साथ समय बिताने के लिए उत्सुक होना चाहिए. प्यार का मतलब हर समय एक साथ रहना नहीं है. आपको वास्तव में उनके साथ अपना जीवन बनाना चाहिए. यह भी जरूरी है कि दो लोग एक-दूसरे के पेशे को समझें.’

ये भी पढ़ें:- BAFTA में भी पायल कपाड़िया को मिला बड़ा झटका, इस फ्रेंच मूवी से मिली हार, जानें विनर्स की पूरी लिस्ट

मेरी पत्नी के बारे में बात करने का…
अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर लॉन्च पर, उन्होंने अपनी शादी की योजनाओं पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगर कुछ भी होगा, तो मैं आप सभी को बता दूंगा. आज फिल्म पर चर्चा करने और इसे मनाने का दिन है और मुझे फिल्म के बारे में बात करनी है. मुझे लगता है कि मैंने अपने निजी जीवन के बारे में पर्याप्त बातचीत और चर्चा की अनुमति दी है जब भी मैं सहज था और जब समय सही था. फिलहाल, मुझे ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ होने का जश्न मनाने दें और जब मेरी पत्नी के बारे में बात करने का समय आएगा, तो हम सही समय पर इसके बारे में बात करेंगे.’

रोमांटिक-कॉमेडी स्पेस में वापसी
जहां तक ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का सवाल है तो आपको बता दें कि यह फिल्म कई सालों बाद उन्हें रोमांटिक-कॉमेडी स्पेस में वापस लाएगी. जिसे वह अपने ‘पुराने दोस्त’ के रूप में संदर्भित करते हैं. इसके बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा ऐसी कहानियां पसंद आई हैं जो स्क्रीन पर गर्मजोशी, हंसी और प्यार लाती हैं, और यह फिल्म बिल्कुल वैसा ही करती है. मैं भाग्यशाली रहा हूं कि दर्शकों ने मुझे ‘2 स्टेट्स’, ‘की एंड का’ और अन्य फिल्मों में रोमांस जॉनर में प्यार दिया है. हल्के-फुल्के जोन में कुछ करना अच्छा है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के लिए मुझे उसी तरह का प्यार देंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top