दुनिया

मस्क पर भरोसा करना ट्रंप को पड़ गया भारी.. 14 राज्य हो गए खफा, कोर्ट तक पहुंच गई बात

America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को बनाया है. उनकी नियुक्ति के बाद अमेरिका के ही 14 राज्यों ने कोर्ट में केस कर दिया है. 

America News: अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप खुला सपोर्ट किया था. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क को DOGE का प्रमुख बनाया गया. हालांकि अब अमेरिका के 14 राज्यों ने एलन मस्क की भूमिका को चुनौती देते हुए उनके और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. साथ ही कहा कि एलन मस्क की नियुक्ति अमेरिकी संविधान का उल्लंघन करती है.

ये भी पढ़ें:- सरकारी कर्मचारियों पर बेरहमी से चाबुक चला रहे हैं ट्रंप-मस्क, एक झटके में बेरोजगार हुए 10000 लोग

मस्क के पास असीमित और अनियंत्रित शक्ति
वॅाशिंगटन डीसी की एक अदालत में इसे लेकर दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि मस्क की नियुक्ति अमेरिकी संविधान का उल्लंघन है. इसके अलावा कहा गया कि ‘सरकार को उसके कर्मचारियों से वंचित करने और एक कलम के स्ट्रोक या माउस के एक क्लिक से पूरे विभागों को खत्म करने की मस्क की असीमित और अनियंत्रित शक्ति है. मुकदमे में यह भी कहा गया है कि, ‘लोकतंत्र के लिए एक अकेले, अनिर्वाचित व्यक्ति के हाथों में राज्य की शक्ति के संचय से बड़ा कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें:- प्लेन में बैठने से डर लगता है! US में दो विमानों की भयंकर टक्कर, 1 की मौत; 8 दिन में टकराने का चौथा केस

सीनेट द्वारा पुष्टि की बात 
इसलिए संविधान के नियुक्ति खंड में मस्क जैसे महत्वपूर्ण और व्यापक अधिकार वाले किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप से नामित किए जाने और सीनेट द्वारा पुष्टि किए जाने की बात कही गई है. न्यू मैक्सिको के अलावा, मुकदमे में भाग लेने वाले राज्यों में एरिजोना, कैलिफोर्निया, कनेक्टिकट, हवाई, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, मिनेसोटा, नेवादा, ओरेगन, रोड आइलैंड, वर्मोंट और वाशिंगटन शामिल हैं. नेवादा और वर्मोंट में रिपब्लिकन गवर्नर हैं. यह मस्क के खिलाफ DOGE प्रमुख के रूप में उनके पद को चुनौती देने वाला दूसरा मुकदमा है.

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश पर क्या राय है, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – ये तो मैं पीएम मोदी पर छोड़ दूंगा, मोहम्मद यूनुस का गला फिर चोक हो जाएगा

गैरकानूनी घोषित करने की मांग 
14 राज्यों के मुकदमे के अनुसार, संविधान अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘कार्यकारी शाखा और संघीय खर्च की संरचना से संबंधित मौजूदा कानूनों को रद्द करने’ से रोकता है. इसलिए, कमांडर-इन-चीफ को संघीय एजेंसियों को ‘बनाने’ या ‘समाप्त करने’ से मना किया जाता है. मस्क को ‘व्हाइट हाउस के सलाहकार से कहीं अधिक’ बताते हुए, राज्यों ने दावा किया है कि DOGE ने ‘खुद को कम से कम 17 एजेंसियों में शामिल कर लिया है और ‘मस्क की अब तक की अधिकारी-स्तरीय सरकारी कार्रवाइयों’ को ‘गैरकानूनी’ घोषित करने की मांग की है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की कोर्ट इस पर क्या निर्णय लेती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top