Shajapur: देवेंद्र शराब का आदी था और घटना के समय भी नशे की हालत में था। परिजनों के अनुसार, वो देर रात घर पहुंचा और सीधे अपने कमरे में चला गया। अंदर जाकर उसने खुदकुशी कर ली।
शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ीगांव में मंगलवार देर रात एक युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। युवक के शव के पास एक चाकू भी पड़ा हुआ था, जबकि कमरे में खून फैला हुआ था।
सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि ग्राम बाड़ीगांव निवासी देवेंद्र (पिता धनसिंह गुर्जर) ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया है। आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। टीआई रावत ने बताया कि देवेंद्र शराब का आदी था और घटना के समय भी नशे की हालत में था। परिजनों के अनुसार, युवक देर रात घर पहुंचा और सीधे अपने कमरे में चला गया।
दरवाजा बंद कर बोला- आज मेरी आखिरी रात है
कमरे में जाते ही देवेंद्र ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसने अपनी मां को बुलाया और कहा, “आज मेरी आखिरी रात है।” घबराई मां ने उसे समझाने की कोशिश की और दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद मां ने पति धनसिंह को सूचना दी। पिता ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने पास में रहने वाले अपने जीजा को भी बुला लिया। परिवार के लोग लगातार दरवाजा खोलने के लिए विनती करते रहे, लेकिन तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई।
ये भी पढ़ें:- RBI ने IDBI Bank और Citibank पर लगाया ₹36-36 लाख का जुर्माना, FEMA के उल्लंघन का है मामला
दरवाजा तोड़ने पर दिखा दिल दहला देने वाला मंजर
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर देवेंद्र खून से लथपथ पड़ा था। उसके सिर पर गोली का गहरा घाव था और पास में 12 बोर की बंदूक पड़ी हुई थी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंदूक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें:- बढ़ गई सांसदों की Salary, हुआ 24% का Increment, 1 अप्रैल 2023 से होगा प्रभावी, जानिए अब कितनी हो गई सैलरी
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के सदस्यों और परिचितों से पूछताछ कर रही है। युवक के मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान भी जांच के लिए जब्त किए गए हैं। टीआई रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की जानकारी सामने आएगी।
