दुबई में मंगलवार को हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर देशभर में खुशी का माहौल हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी और इस ऐतिहासिक जीत पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें:- Aadhar Update: आधार में कौन से बदलाव ऑनलाइन होंगे और किनके लिए जाना पड़ेगा Aadhar सेंटर! जानिए
मंगलवार को दुबई में हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर देशभर में जश्न मनाया गया। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी। इंदौर में सैकड़ों युवा राजवाड़ा चौक पर पहुंचे और ढोल व पटाखों के बीच जमकर थिरके। सीएम मोहन यादव ने देश प्रदेश के समस्त नागरिकों और खेल जगत को बधाई दी। इस विजय के बाद भारत ने इस चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपना स्थान बना लिया है।
ये भी पढ़ें:- Ration Card: राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें? इस ऐप से आसान होगा काम, फॉलो करें स्टेप्स
ये भी पढ़ें:- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन,जानिए प्रोसेस
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज की जीत विजय पथ पर भारत के बढ़ते कदम हैं। सेमीफाइनल में भारत की शानदार विजय पर समस्त देशवासियों की प्रसन्नता में शामिल होते हुए कहा कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और भारत ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले में पहुंचा है। निश्चित ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हृदय से बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा ही शानदार प्रदर्शन फाइनल में भी भारतीयों के चेहरों पर विजयी मुस्कान बिखेर देगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
