मध्य प्रदेश

MP News: ममता के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर भड़के सीएम मोहन, बोले- बंगाल की मुख्यमंत्री मांगें माफी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ पर दिए बयान को लेकर नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- SBI म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया 250 रुपये का SIP, जननिवेश स्कीम से होगा लाखों छोटे निवेशकों को फायदा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को  ‘मृत्यु कुंभ’ कहने पर विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके बयान की निंदा कर माफी मांगने की बात कही है। ममता बनर्जी के बयान पर डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महाकुंभ आस्था, श्रद्धा और विश्वास का कुंभ होता है ऐसे में दुखद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है और उनकी मानसिकता को दर्शाता है। सीएम ने कहा कि ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। यही कारण है कि लोगों का उनके जैसे संगठनों पर से विश्वास उठ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- RBI के ब्याज दरों में कटौती का दिखने लगा असर, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर मिलेगा पहले से कम रिटर्न

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। ममता ने महाकुंभ में हुए भगदड़ की घटना पर टिप्पणी करते हुए इसे ‘मृत्युकुंभ’ कहा। उनका आरोप था कि महाकुंभ में VIPs को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीबों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। ममता के इस बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ममता के बयान पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि कुंभ मेले में कई निर्दोष लोगों की जान गई है, जिनमें पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं, जिनका नाम मृतकों की सूची में नहीं आया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top