मंडला जिले के भिलवानी कैंप के पास स्थित एआरो क्षेत्र में नक्सलियों से सीआरपीएफ और पुलिस की हॉक फोर्स मुठभेड़ हुई। इसमें दो महिला नक्सलियों की मौत हो गई है। दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था।
मंडला जिले के बिछिया थानांतर्गत सरई क्षेत्र के जंगल में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिनकी तलाश के लिए सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में मारी गई दोनों महिला नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें:- Gold Rate Today: चौथे नवरात्रि के दिन नए पीक पर पहुंचा गोल्ड, जानिये क्या रहा 2 अप्रैल बुधवार को सोने का भाव
बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमार के अनुसार, मंडला जिले के बिछिया थानांतर्गत सरई क्षेत्र के जंगल में हॉक फोर्स की टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान मंडिदादर और गंहेदिदायर के जंगल में छिपे नक्सलियों ने हॉक फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी। हॉक फोर्स टीम की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक फायरिंग चलती रही, जिसके बाद नक्सली पीछे हट गए।

सर्चिंग के दौरान हॉक फोर्स टीम को दो महिला नक्सली मृत मिलीं और उनके पास फायर आर्म्स भी थे। मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है। उनकी तलाश में हॉक फोर्स की टीम द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी; आम लोगों को मिली राहत? जानें ताजा रेट्स
दोनों पर था 14-14 लाख का इनाम
मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई दोनों महिला नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। उनके नाम ममला और प्रमिला हैं, दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
