प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र ने 32 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए हैं. आइए समझते हैं कि अगर आपको लोन चाहिए तो अप्लाई करने के लिए क्या प्रोसेस है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र ने 32 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके पास शून्य सीटें हैं, वे इस राशि के शून्य नहीं गिन सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस पांच फरवरी को दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही, जहां भाजपा को जीत मिली.
ये भी पढ़ें:- बिल्कुल थम जाएंगी हवाएं, तपेगी दिल्ली से बिहार तक की धरती, आखिर ऐसा क्या हुआ? आ गया IMD का अलर्ट
पीएम मोदी ने दी जानकारी
यह लगातार तीसरी बार है, जब दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. मोदी ने कहा कि एक समय था जब गरीबों को अपने छोटे व्यवसाय के लिए कर्ज लेने के लिए बैंक में प्रवेश करने की भी अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा कि बैंक लोन के बदले गारंटी मांगते थे. गरीब व्यक्ति गारंटी कहां से जुटाएगा? इसलिए गरीब मां के बेटे मोदी ने हर गरीब का गारंटर बनने का फैसला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025-26 के आम बजट में प्रस्तावित 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट से वेतनभोगी वर्ग, छोटे व्यवसायी और श्रमिकों को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें:- मासिक धर्म लीव: महिलाओं को हर महीने एक दिन की छुट्टी, देश की दिग्गज प्राइवेट कंपनी ने दी यह सुविधा
उन्होंने गुजरात में सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अब तक मुद्रा योजना के तहत गरीब नागरिकों को 32 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया है. जो लोग हमें गाली देते हैं, जिनके पास शून्य सीटें हैं, वे 32 लाख करोड़ रुपये में शून्य नहीं गिन पाएंगे. केंद्र सरकार ने सूक्ष्म और लघु उद्यमों को किफायती दर पर कर्ज देने के लिए 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में आंधी-तूफान वाली हवाओं का तांडव, फिर से पंजाब से बिहार तक जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाएं.
- होम पेज खुलेगा जिस पर तीन तरह के लोन शिशु, किशोर और तरुण के बारे में लिखकर सामने आएगा, आप अपने हिसाब से कैटेगरी का चुनाव करें.
- एक नया पेज खुलेगा यहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
- आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें फॉर्म में कुछ कागजात की फोटोकॉपी मांगी जाएगी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थायी और बिजनेस के पते का प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो आदि को अटैच कर दें.
- इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें. बैंक आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा और इसके 1 महीने के भीतर लोन दे दिया जाएगा.
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा. उसकी मदद से मुद्रा लोन वेबसाइट पर लॉगिन होगा. यहीं पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
